ये कैसा राजदरबार है जहाँ राजा को प्रजा से मतलब सिर्फ इतना है जितने में सरकार बन जाए,
स्थिति भयावह है 🙏☹️ जिसे देखकर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर होता है मन
क्या सही प्रण है या झूठे वादे के नीचे दबे एक आम इंसान का स्वाभिमान है
5 लाख बेरोजगार शिक्षा प्रेरक जो घर घर साक्षरता की लौ जलाकर साक्षरता दर बढ़ाता है
और आज 3 साल से बेरोजगार होकर, हर दर सर झुकाता है
धरना, अनशन कर खुद को तड़पाता है पर इनकी आवाज सरकार के कानों तक कहाँ पहुँच पाता है,
बहुत दयनीय और दुखद है भारतीय मीडिया की स्थिति
मंत्री और नेताओं की शादी हो तो Exclusive interview दिखाया जाता है
और कोई अपने हक़ के लिए लड़ रहा है मर रहा है तो कोई भी आगे आकर आवाज क्यूँ नहीं उठाता है🙏☹️ 😏
दुखद है 🙃🙃
RIP indian media💐
यह फोटो :- सत्यवान वर्मा (उत्तरप्रदेश) प्रेरक संघ अध्यक्ष का है जो अभी धरने पर बैठे हैं!-
अपने पति को बचाने के लिय इस महिला ने खुद से ही ऑक्सीजन देने का प्रयास किया पर अफसोस बचा नही पाई । यह दृश्य उत्तर प्रदेश के आगरा का है, पर फिर भी हमारे CM सर को UP में कोई समस्या दिख ही नही रही है ।😢😢😢
-
Hathras mei Jo hua
Usko bdla ni ja Sakta
Par itna to umeed kr skte Hain ki aropiyo ko sabke samne fansi Di jae taki ek missal aur khuaf ho un darindo aur mansik Rup se bimar logo ko Jo aesi ghatiya harket krni ki Soch rkte Hain
Justice for Hathras Rape victim
Kill the four and set an example indeed 🙏-
जैसे हर सवाल का जवाब नहीं होता...
वैसे ही हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता...🔥
-
सुशासन को समर्पित, संवेदनशील सरकार के मुखिया एवं "संकट के समय संकटमोचक" उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदितयानाथ जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
-
किसी मासूम जनता पर, कोई आफत नही आती,
दरिंदो को बचाने भी, कोई ताकत नही आती,
जो पीएम और सीएम गर, जरा पढ़े-लिखे होते,
तो बेटियों को बचाने की, कभी नौबत नही आती..-
आप सब से हाथ जोड़ कर निवेदन है...
5 अगस्त 2020 बुधवार को रात्रि अपने घर , दुकान, आफिस, कार्यस्थल, फेक्ट्री वगेरह जहां तक हो सके वहां पर ज्यादा से ज्यादा दीपकों को प्रज्वलित करें...
अपने को गोरवशाली पलों का साक्षी बनाये,
हिन्दुओं, हिन्दु होने के गौरव को महसूस करें...
आप 500 साल की सबसे भाग्यशाली पीढ़ी हैं,
जो हिन्दू स्वाभिमान की पुनर्स्थापना देखेंगे...
5 अगस्त 2020 बुधवार, यह वह दिन होगा जिसदिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थान सरयू के तटअयोध्या की पावन भूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर निर्माण का भुमिपुजन होगा...
हिन्दुओं की आन बान शान भगवान राम, भव्य मंदिर में भव्य स्वरूप में फिर से रामराज्य की स्थापना करेंगे...
कृपया आप सभी से निवेदन, अनुरोध, करता हूं कि इस पवित्र दिन को दीप प्रज्ज्वलित कर पुरे भारत वर्ष को ही नहीं, पुरे विश्व को हिन्दूधर्म की शक्ति से परीचित करवा दिया जाए...
जय श्री राम जय जय श्री राम...-
परिणाम तो हम सबको पहले से ही मालूम था|
यह दिन बस कुछ लोगों की आधिकारिक तौर पर बेज्जती के लिए चुना गया है|😂— % &-