QUOTES ON #BAHAAR

#bahaar quotes

Trending | Latest
13 AUG 2020 AT 2:16

कर्ब-ए-तन्हाई में आपका दीदार चाहती हूँ मैं
उम्मीद देखिए, सर्दी में बहार चाहती हूँ मैं
अंदाज़-ए-तजाहुल उम्रभर मंजूर है आपका
मोहब्बत देखिए, शबनम नहीं, अंगार चाहती हूँ मैं।

-


28 FEB 2021 AT 18:35

तेरे नैनों से मिल के मेरे नैना जब से चार हुए हैं,
लफ्ज़ मेरे अंदर और बाहर सब बहार हुए हैं!

पहले शब्द सारे दिल-बाग में सूखे पत्ते से थे बिखरे,
अब फूल और कलीयाँ उसमें हजार हुए हैं!

-


8 JAN 2021 AT 18:03

Rishtey banane se muqammal nahi hote.

Rishtey nibhaane se muqammal hote hai.

-


14 OCT 2019 AT 23:15

यूँ तो सयाने बहुत हैं हम
बिखरते हैं क्योंकि मोहब्त है

-


13 APR 2019 AT 18:57

तेरी दस्तक से ख़िज़ा भी बहार हो गई,
तसव्वुर से ख़्वाब तक का सफ़र,क्या कहना..

ठहरे पानी सरीखा थी, मुंतज़िर एहसास लेकर,
मुलाक़ात मयस्सर हुई, तेरी रवानी क्या कहना..

-


22 DEC 2019 AT 16:20

आयेगी बसंती बयार भी
खिलेंगे पीले फूल और
आयेगी चमन में बहार भी

-


13 NOV 2019 AT 20:12

Nasamaj par dil mat Laga ye pagli
Koi eisa v ayega
Jo teri khamoshi ko v samjhega

-


16 NOV 2019 AT 18:29

मेरी मंज़िल का ना कोई किनारा था
ना उसे तेरा सहारा था
मेरी ज़िन्दगी की जज़्बातें तो तझसे जुड़ी थी
अब इसमें तेरा क्या कसूर
जब इसे तू ही गवारा ना था।

-


16 NOV 2019 AT 17:54

Mere dard Ka na koi sahara tha
Na ye dard mujhe gawara tha
Tb ek Tu hi tha jisne mujhe sawara tha

-


18 MAR 2020 AT 1:33

मेरी गली से भी
होकर गुज़री थी,बहार कभी
ठहरी‌ नहीं,
ये अलग बात है...
फूलों की‌ महक से तो
वाकिफ़ हूं मैं, अच्छी तरह
शक़्ल का इल़्म नहीं,
ये अलग बात है...

-