QUOTES ON #APARNAJHAWRITES

#aparnajhawrites quotes

Trending | Latest
26 APR 2017 AT 12:05

कोशिशों में उसके
कुछ ऐसी कशिश थी,
के कामयाबी भी
उसकी कदरदान हो गई ।

-


17 MAY 2017 AT 12:47

यादों के कारवाँ में आज,
चंद लम्हों के मेहमान हैं हम
दिल की सूनी गलियारों में ,
खोयी गलियों में ग़ुमनाम हैं हम ।

खट्टी -मीठी कुछ बातें हैं वहाँ
कुछ नमकीन से किस्से हैं
कई पन्ने कोरे -सादे हैं
बिखरे - बिसरे कुछ वादे हैं
उन वादों की ख़ामोशी में
कुछ हद तक बदनाम हैं हम,
आज यहाँ इस मोड़ पे भी
दिल कहता है नादान हैं हम ।

सिमटी सहमी एक ख्वाहिश है
गुज़रे पलों की लकीरों में
सब रिश्तों की अपनी कहानी है
मन की धुंधली तस्वीरों में
उन तस्वीरों के एक चहरे से
फिर भी अब तक अनजान हैं हम,
आज यहाँ इस मोड़ पे भी
दिल कहता है नादान हैं हम ।

-


20 APR 2017 AT 0:07

तहक़ीक़ात का शगल वो खूब रखते थे ,
काश ! वो तराशने का हुनर भी जानते ।

-


13 APR 2017 AT 23:53

किरदार बदल जाते हैं
मौके की नज़ाकत देख कर,
ईमान बदल जाता है
रंजिशों की सियासत देख कर ,
इतिहास भी गवाह रहा है
रिश्तों की तख्ता पलट का,
मोहब्बत बदल जाती है
साज़िशों की हिमाकत देख कर ।

-


6 APR 2017 AT 8:34

काश समुंदर को अपना समझने की
भूल हम ना करते ,
तो इन लहरों से अपनी यारी
अब तक कायम रहती ।

-


15 APR 2017 AT 16:30

मनुष्य को प्रथम सम्मान अपने पदवी ,संबंध
अथवा औहदे के कारण मिल सकता है ,
परंतु
दूसरी बार से लेके अंत तक सभी सम्मान
व्यक्ति को अपने आचरण, सोच एवं व्यवहार
के कारण प्राप्त होता है ।

-


12 APR 2017 AT 10:25

अब तो आईने को भी हमसे
शिकायत सी होने लगी है,
कहती है कभी तो ये नक़ाब
हटा के मुझसे मिला कर ।

-


6 APR 2017 AT 13:45

A Railway PLATFORM brought them TOGETHER
A Railway JOURNEY drove them APART.

-


6 APR 2017 AT 19:12

Only a thorn has the courage to protect the beauty of a rose after being cursed by its admirers .

-


5 APR 2017 AT 23:34

It's hard to find a ray of positivity in negative aspects .
It's even harder to understand what difference it makes.

-