ये गिले ये शिक़वे सब दिल मे दबाकर!
हम इन "खुदगर्ज़" महफिलों को छोड़ जाएंगे!!
चंद अश्क़ तो बहा देना आकर मेरी कब्र पर!
किसी रोज़ हमेशा के लिए दुनिया से "नाता" तोड़ जाएंगे!!
-
30 APR 2019 AT 19:36
14 AUG 2021 AT 21:13
अश्क़ ठहर से गए हैं,
अब इन आँखों पर l l
अल्फ़ाज़ थम से गए हैं,
अब इन होठों पर l l
कलम रुक से गए हैं,
डायरी के उन पन्नो पर l l
एहसास सिमट से गए हैं,
हम से होकर बस तुम पर l l-
17 APR 2019 AT 15:33
इश्क़ और अश्क़ के दरमियान ज़्यादा फासला नही,
महज़ एक नुक़्ते का ही करम शामिल रहा .........
इश्क़ और अश्क़ की तबदीली में।-
24 JUN 2021 AT 7:19
पलको की हद को तोड़कर
दामन पर आ गिरा !
एक अश्क मेरे सब्र की
तौहीन कर गया !!-
30 JUL 2020 AT 9:24
जब कभी दिल में आता है उनका ख्याल
तब तब अश्कों का रंग हो जाता है लाल ।
Jab kabhi Dil me aata hai unka khayal
Tab tab Ashqon ka rang ho jata hai Laal
-
22 NOV 2020 AT 20:42
तेरे लबों पे लंबी हँसी बन के सजता है,
वही जो इक मुस्कान को तरसता है꫰-