QUOTES ON #5SEPT

#5sept quotes

Trending | Latest
4 SEP 2019 AT 21:48

हमे मूर्ख से महान बनाते हैं शिक्षक
हमे ज्ञान की माला पहनाते हैं शिक्षक!
जीवन का सही मार्ग बताते हैं शिक्षक
अतीत क्या है ये भी बताते हैं शिक्षक!
हम फिर भी गुण गाते हैं शिक्षक के
ज़्यादा होशियारी पे दो रेपट लगते हैं शिक्षक!
बच्चों के भविष्य को सुधारते हैं शिक्षक
कठोर बनकर नियम सिखाते हैं शिक्षक!
कभी प्यार से पीठ थपथपाते हैं शिक्षक
काले बोर्ड पे ज्ञान का सूरज उगाते हैं शिक्षक!
सत्य-असत्य का परख करवाते हैं शिक्षक
शिक्षा का सही महत्व बतलाते हैं शिक्षक!

-


5 SEP 2020 AT 0:18

गुरु शिष्य परंपरा हमारी भारतीय संस्कृति का एक अहम है हिस्सा,
शिक्षक के मार्गदर्शन के बिना, हमारे जीवन का अधूरा है किस्सा।
शिक्षक विद्यार्थी के चरित्र, क्षमता, भविष्य का निर्माण करता है, अच्छे शिक्षक को विद्यार्थी हमेशा जीवन भर याद करता है।
एक अच्छा शिक्षक बिना स्वार्थ के बच्चों के मानसिक, सामाजिक विकास में सहयोग देता है,
वह रचनात्मकता द्वारा बच्चों में उमंग जगा देता है ।
एक अच्छा शिक्षक वही जो बच्चों में यह भाव जगाए, की कड़ी मेहनत करो,
सफलता या असफलता से मत डरो।
प्रत्येक स्थिति का सामना डटकर करो।
प्रत्येक शिक्षक को समृद्धि का शत-शत प्रणाम है,
इन्होंने बहुत कुछ सिखाया जीवन में टेढ़े मेढ़े रास्तों पर कैसे चलना है यह बताया।

-


5 SEP 2020 AT 1:06

Atal maargdarshak wo to
Bhavishya ka h rakshak
Raasta dikhata wo to
Jab tak manzil na dede dastak
Seenche shishye paudhe jese
Guru ho brhma sarvatra jese
Diya gyaan itna
Hum jese karzwan hr wqt tere
Naman h tujhko guru mere 🙏

-


5 SEP 2018 AT 7:38

शुक्रिया सर हमारे जीवन में मोमबत्ती की तरह आए, जो मोमबत्ती खुद जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है।

-


5 SEP 2020 AT 11:55

इस महामारी में भी student's को ऑनलाइन ही सही
पर पूरी लगन से पढ़ाने वाले शिक्षकों को सबसे पहले
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं 🙌🙌

-


5 SEP 2020 AT 11:48

Happy teacher's day💕

-



जिस शख़्स से सपने हमारे शुरू होते है
वो शख्स और कोई नही गुरु होते है
उसी शख़्स ने "शायर अजय" को ज्ञान दिखलाया
बिंदु से लेकर लाईन तक बनाना सिखाया
वक़्त वक़्त पर कभी हँसाया तो कभी रुलाया
गुरु द्वारा कही गयी बात को कौन है भूल पाया
हम क्या और क्या बनेंगे ये गुरु ने ही बताया
जो दोष थे ज़िन्दगी में सबको एक एक कर हटाया
गुरु बस गुरु नही उनमें बसता संसार है
अपने सगे से ज़्यादा अपने विद्यार्थियों को करते प्यार है
गुरु को लिखे बिना "शायर अजय" कैसा कलमकार है
एक अज्ञानी का मंदिर गुरु,औऱ गुरु ही मज़ार है
गुरु ने ही सिखाया सबसे पहला संस्कार है

-



संकोच क्यों करते हो ? स्पष्ट क्यों न कहते हो?
क्या तुम शिक्षक हो तो इसमें लजाने की क्या बात है ।
शिक्षक तो राष्ट्र का निर्माता होता है।
असंख्यों के भाग्य का विधाता होता है।
जीवन समर्पित हो, शक्ति श्रम अर्पित हो।
कभी न कोई कुंठा हो, कार्य में सच्ची निष्ठा हो।
सम्मान तो शिक्षक के आगे पीछे चलता है।
स्वागत को सिर उसके चरणों पर रखता है ।
ट्यूटर कहलाने लगे, फ्यूचर मिटाने लगे ।
स्वाभिमान खो दिया, धनिको के आगे रो दिया।
याद रहे सरस्वती और लक्ष्मी का बैर है।
निश्चित ही पतन की ओर श्रीमान जी का पैर है।
हृदय विशाल हो, थोड़े में निहाल हो।
त्यागमय जीवन हो, न किसी का उत्पीड़न हो।
संतोष धन पा लिया तो पा लिया सार है।
चूंकि इसके आगे हर द्रव्य निस्सार है ।
समक्ष ज्ञान सिंधु हो, शिष्य केंद्र बिंदु हो।
आत्म परितोष ही सच्चा सुख देता है।
शिक्षक तो राष्ट्र का निर्माता होता है ।
Repost

-


5 SEP 2019 AT 14:46

I am thankful to all those
who taught me the art of living.

I think the teacher is the one who teaches
you the real value of time/person rather than academic skills.

-


5 SEP 2020 AT 3:29

Happy teachers to all our supporting teachers in every field not only school teacher 🙂the person who teaches us something rytt things we call them teachers☺️

-