QUOTES ON #3000

#3000 quotes

Trending | Latest
17 JAN 2018 AT 10:47

पत्नी
तुम जीवनसंगिनी बनी,
तुम अर्द्धांगिनी मिली,
तुमसे सर्वस्य न्यौछावर किया,
तुमने मेरे जीवन को नया रास्ता दिया....!

-


25 APR 2020 AT 12:04

I'm staying awake just to keep you away from my mind.

-


30 MAY 2020 AT 21:33

If you're sad, maybe it's not your fault.
But if you're not happy, it's definitely your fault.

-


25 MAY 2020 AT 9:34

तू इतनी दूर क्यों है,
बेवजह ही मजबूर क्यों है,
आ थाम ले तू हाथ मेरा,
यूं बनती इतनी मग़रूर क्यों है।

( An old note with an old feeling )

-


25 MAY 2020 AT 9:51

वो है चांदनी रात, मैं अंधेरा सा ख्वाब हूँ,
वो है शांत स्वभाव, मैं हर सवाल का जवाब हूँ।
वो है कन्हैया की आरती, मैं सुबह की अजाऩ हूँ,
वो है चेत मुसाफिर, मैं पथिक नादान हूँ।
वो है होली का गुलाल, मैं ईद की मिठास हूँ,
वो है गंगा सी पावन, मैं मृगतृष्णा सी प्यास हूँ।
वो है कहीं आकाश में, मैं जमीं का स्वांग हूँ,
वो है प्रकाशित सूर्य सी, मैं तम का ही तो अंग हूँ।
क्या और करूँ मैं सजदा उसका जिसने मुझे बनाया है,
शब्द कम पड़ जाएंगे तारीफ में उसकी क्योंकि
शब्दों को यूँ जोड़ना भी तो उसी ने मुझे सिखाया है।

-


25 MAY 2020 AT 17:26

I am not worried about my future,
It's inevitable,
I can't change it, even though I tried 3000.!!
I can just let my foresight to guide my present,to make me breathe in a marvelous way!!!

-


21 OCT 2019 AT 4:32

जो लम्हे आपको ख़ुशी देते हों
वो यूँ ही मिलते रहें.

-


7 APR 2020 AT 16:30

गर वो इश्क़ था तो ख़तम क्यों हो गया?

-


11 MAY 2020 AT 9:15

The best motivation is somewhere hidden within you.
Don't try to search it outside.
Just take a brief peep into yourself, you'll get all your answers.

-


10 APR 2020 AT 10:04

Don't forget,
It was just a battle.

I'm gonna win the war.

-