When we fall in love, everything becomes invisible.
Things which were clear before,
become absolutely blurred.
We end up stumbling around,
unable to see good or bad,
Often falling into traps and pits.
That's what happens when you fall in love.
Or,
When you live in Delhi in winters,
शायद प्यार भी एक दिल्ली का शहर है...-
" एक बारिश सर्दियों में भी तो होती है...
बादलों से छन के धूप की बारिश! "
-
फ़िज़ाँ मे घुल रही है महक अदरक की,
आज सर्दी भी चाय की तलबगार हो गयी...
अदाएं तो देखिये बदमाश चायपत्ती की,
जरा दूध से क्या मिली शर्म से लाल हो गई।-
सर्द आसमानों
को भी देखकर
ठिठुरन होती है
मुझे गर्म लिहाफ में...
अक्सर
जब देखती हुँ
फुटफाथ पर
अंतड़ियों को सीने में
सटे हुए...
चलो एक को तो
सहारा भी दे दुँ
अलाव का...
लेकिन
डग-डग पर
पीड़ा हो तो
क्या करें...?-
रजाई के अंदर घुस कर
मोबाइल चलाने वालों
Advance में बधाई
सर्दियाँ आने वाली है-
कि कच्चे अनार को तोरू तो तोरू कैसे,
कि सर्दी में रजाई को छोरूं तो छोरुं कैसे,
-
हाय ये सर्दी
बड़ी है बेदर्दी
हो जाय एक कप चाय☕
सुस्ती को करो टाटा 🖐बाय🖐 बाय 🖐
.GOOD MORNING-
Dear....
जलने वालों आज कुछ काम आ जाओ
सर्दी बहुत है जलते रहो और जलते ही जाओ!
-
तुम सर्दियों में जलते अलाव से हो,
हाँ तुम गंगा किनारे किसी घाट से हो।।-
हमारे इश्क़ की अफ़वाह सर्दी की चाय सी,
मुस्कुराता ज़ायक़ा सब के लबों पर रहता है!-