QUOTES ON #व्यापारी

#व्यापारी quotes

Trending | Latest

मैं
ठहरा
शब्दों का व्यापारी,
तुम
पढ़ी लिखी
एक बड़े शहर की कुंवारी।

-


6 FEB 2021 AT 11:25

ज़मींदार है, साहुकार है, बनिया है, व्यापारी है,
अंदर-अंदर विकट कसाई, बाहर खद्दरधारी है !

-


10 JAN 2019 AT 8:57

'मोहब्बत' के लिए जाना जाता था उनका दिल
इतने शख्श बदल लिए अब 'व्यापारी' हो गया।

-


21 FEB 2019 AT 9:17

व्यापारी का कवि होना
और कवि का व्यापारी होना
कुछ तो अंतर है।

-


27 SEP 2019 AT 22:50

राम की शक्ल में वो रावण बन के बैठा है
कहता है सिर्फ तुम ही मेरी इकलौती सीता हो,
फिर भी ना जाने कितनी राधा कितनी गोपियां बनाए बैठा है

कहता है वो मुझसे मै तेरा हमदर्द,तेरा अजीज,तेरा कद्रदान हूं
जो मुंह में राम बगल में छूरी लेके बैठा है

देख कर हर हसीना को उसका दिल धड़क जाता है
हवस मिटाने के लिए,हर किसी से वो मुहब्बत का व्यापार किए बैठा है

कहता है तेरे आने के बाद अब इस दिल को किसी की आरज़ू ही नहीं
फिर भी ना जाने कितनो को अपना बनाने के ख्वाब आंखो में लिए बैठा है

अब इस दिल को वो क्या ठंडक पहुचायेगा
जो खुद इस दिल में आग लगाए बैठा है







-


28 JUN 2017 AT 14:16

मेरा प्यार जैसे विराट और कुम्भले की chemistry
मै कपड़ा व्यापारियों सा परेशान और वो जैसे GST
😂 😂 😂

-


4 MAR 2021 AT 14:10

व्यापारी हो तुम!! व्यापार करते हो?
दिल ही लगाया या सही प्यार करते हो?

-


19 FEB 2021 AT 22:06

वह मेरा नकचढा ... व्यापारी
किस्म का 'आदमी '
कविताएं पढ़कर मेरी
मुझे विज्ञापन लिखने को कहता है|
जी में आया .....चुल्हे में झोंक दूं उसे
पर
पल्लू में पड़ी ....गांठ देखकर
याद आया.... गठबंधन हुआ है उससे
पर बेलन तो
फिर भी मेरे पहुंच में थे

-


28 MAR 2020 AT 7:13

रिश्तों के कारोबार में
कौन नफ़े में रहता है
है सफ़ल बस वही व्यापारी
कुछ चाहे बिन जो देता है

-


16 JAN 2021 AT 19:30

तौलने का हुनर तो व्यापारी करते हैं,
हम तो इश्क़ में सिर्फ वफादारी करते हैं।

-