QUOTES ON #लम्हों_में_जिंदगी

#लम्हों_में_जिंदगी quotes

Trending | Latest
13 FEB 2020 AT 20:44

~लम्हों सी ज़िंदगी~

वक़्त की शाख़ से एक लम्हा चुरा लें
बिख़रे से लम्हो को फ़िर से सजा लें।
कुछ पलों में से कुछ पल चुनकर
रूठे हुए पलों को फ़िर से मना लें॥

न जाने वो कितना मशरूफ़ है आजकल…
चलो आज ख़्वाबों में ही मुलाक़ात कर लें!!
कब तक यूँ ही रहें बंदिशों के मोहताज!?
वक़्त की क़ैद से आज अपनी ज़िन्दगी चुरा लें!!

-


6 DEC 2020 AT 9:13

बेफिकर चल पड़ो तुम
जिंदगी को जीते हुए उसके
लम्हों की कद्र करो तुम
बड़ों में उलझकर रहोगे
तो वो बोझिल बन जाएगी
छोटी उम्मीदों के प्रयास से
पूर्ण बनाने की ओर बढ़ो तुम
जया सिंह 🌺

-


5 JUN 2020 AT 13:21

गुजरते दिनों का नहीं, बल्कि
यादगार लम्हों का नाम हैं ज़िन्दगी ।

-


31 MAR 2021 AT 13:42

उठ आये है हम,
उनकी महफिलों से!!
ना जाने क्या कुफ्र कर आये हैं,
दिल की बात पर,
बस इस दिल को ही छोड़ आये हैं!!!

-


10 AUG 2020 AT 8:36

सिमट गई मेरी मुहब्बत चंद लम्हों में
मैं कभी कह ना सका, और वो कभी समझ ना पाई

-



बीते लम्हों मे
बहुत से लम्हे बहुत खूबसूरत थे
पर वो थे
अब जीवन पथ पर
आने वाले हर लम्हो को
खूबसूरत बनाना है
अब के बरस
यूँही

-


3 JUN 2021 AT 14:18

जिस महफ़िल ने ठुकराया हमको
क्यूँ उस महफ़िल को याद करे ,
आंगे लम्हें बुला रहे है आओ
उनके साथ चले।
❤️❤️

-


23 JAN 2022 AT 23:29

उसने मिलने की सिर्फ़ एक शर्त रखी थी
लम्हों की तकलीफें!!

-


22 JUN 2020 AT 0:27

कह दिए हमने दिल के सभी अल्फ़ाज़ उनसे,
दबे हुए सारे दफन दिल के राज उनसे।
मिलने की आरज़ू अब खो गयी है कही,
पर एक झलक पाने की अरमान है उनके।।

-


3 FEB 2022 AT 20:12

तुम बातो से नही आखों से सवाल करते हो
यार तुम भी कमाल करते हो।
बन कर मेरी प्रेम कहानी
साथ चलना ooo... प्रेम दीवानी
कितना मासूम दिल है ये मेरा.....।
इबादद में शामों सुबह बस तुझको ही मागता हू
खव्बो खयालों कसमों में वादों में तेरा नाम लिखा हू
आ जाओ... कर दो इकरार..
करता रहता हू हर वक्त बस तेरा ही इंतजार...।

-