जिन यादों की कोई तस्वीर नहीं होती,
अक्सर वही यादें, यादगार होती है ...-
बचपन का कुछ पता नहीं कोई याद कोई तस्वीर नहीं
अक्शर बुजुर्ग कहते है तेरी नाक बहुत बहती थी
और मैं खुश हो जाता हूँ।
-
सफ़र में साथ उसके कुछ लम्हें ही गुज़रे थे,
साथ कम था उसका।
जितने भी गुज़रे पल वो उसके साथ,
यादगार हो गए।-
बार बार टटोलने के बाद, जब दिल का पत्थर बन जाये
क्या फरक पडता? जिन्दगी बेहतर से बत्तर बन जाये!-
सफ़र का हर लम्हा जो गुज़रा साथ उसके,
दिल में संजो रखा है।
जब भी बात होती है उन पलों की फिर से,
सफ़र का हर लम्हा जूठा लगता है।-
दे गए यादें बेशुमार वो मुझे
उस मुलाक़ात के बाद
थाम लिया उनका हाथ
जब मिला सफ़र में उनका साथ...-
मैं मंज़िल की नहीं सफर की चाहत में था ,
पर वो चार कदम चल कर ही थक गयी !-
🌸शुभ रात्रि🌸
ख्वाब में
जो तुम आते हो
नींद से जागना
बुरा लगता है.....
तुम बिन
अब जिन्दगी में
सब कुछ.....
अधूरा - अधूरा
सा लगता है .....!!!!!
🌸संतोष गुड़िया🌸-
Kuch din or sahi janaab
par jab milenge toh mulakaat
yaadgaar hogi .....-