आज मंगल कल सोम परसों रविवार है
सही सुना, यही होता जब आती
गठबंधन की सरकार है,
चाचा-भतीजा, भाई-बहन, बाप-बेटे
गंगा को अपने लोटे में ले लें
यही,सबकी दरकार है,
मतदाता-बेवकूफ है
मतदान- नेता के खरीदे हार हैं
वोटिंग मशीन भी मक्कार है ।
-
म्हणू नका की घरी बसू पण मतदान करणार नाही,
म्हणू नका की माझ्या एका मताने काय फरक पडणार आहे,
म्हणू नका कि रांगेत उभे रहायचा कंटाळा आला आहे,
जर एका मार्काने एखाद्याच करीयर थांबू शकते तर विचार करा एक मत न दिल्याने तुमच किती नुकसान होत असेल!
-क्रांती-
मतदान=निर्णय लेने या अपना विचार प्रकट करने की एक विधि है!
“मतदान महादान”
चंद स्वार्थों के लिए तुम
ना करना इसका व्यर्थ दान,
जो करे सभी का उत्थान,
हमेशा उसी को करना मतदान,
जो करे सब का कल्याण,
उसी के हित में करना महादान,-
देश बदलना एक जन के बस की बात नहीं विकास के लिए
मिलकर वोट करेंगे हम प्रतिनिधि चुनेगे विकास के लिए..
देश के भ्रष्टाचारी भागेंगे होगा जब शत प्रतिशत मतदान..
आओ प्यारे अब मिला है मौका हमें करने का मतदान ||-
सुना है सरगर्मी बहुत थी पड़ोस वाली सीमा पर
क्योंकि बोतलों की गर्मी आज मतदान में बहने वाली थी।
-
मैं वोट हूँ'
लोकतंत्र का अभिमान हूँ
देश का स्वाभिमान हूँ
नीली स्याही लगा के देखो
जनता का सम्मान हूँ..
मैं वोट हूँ
राजनीति का भाग्यविधाता
छल-कपट को दूर भगाता
संविधान को शक्ति दाता
वोट बनकर झटपट आता
मैं वोट हु
-