बुद्धिमानी इसी में हैं कि सिर्फ बातों से कुछ न होगा,
बातों से ज्यादा अपने काम पर ध्यान दे,
हो जाये अगर गलती आपसे कोई तो,
छिपाने की जगह तुरंत अपनी गलती मान ले।
आ जाये जब विपरीत समय आपके जीवन में,
शांत रखें अपने मन को थोड़ा सा इत्मीनान रखें।
अपनी बात कहने से पहलें सुनिये दूसरे की बात,
इस तरह उस व्यक्ति को बराबर सा सम्मान दे।
अपना हर फैसला सोच समझकर करिये जरूर,
एक बार फैसला करने के बाद नहीं डगमगाना हैं यह बात ठान ले।
सुनी सुनाई बातों से कुछ भी तय मत कीजिये किसी के बारे में,
नकारात्मक बातें सोच कर रिश्तों का नुकसान न करें।
Nitin Sonu
-
बुद्धिमानी इसी में है
कि हम अपनी योजनाओं को रहस्य बनाए रखें
हम सोच समझकर कार्य करें
और बुद्धिमानी इसी में है कि हम झूठे लोगों से
जितना दूर हो सके उतना दूर रहें 🙏🙏— % &-
की आप एक लड़ाकू की बजाय देश प्रेमी बनो
'क्योंकि सारी ज़िंदगी तुम लड़ते आ रहे हो
कभी आराम की अनुभूति नहीं हुई,
तुम्हारे पास कभी कोई अपना नहीं,
अब समय है तुम मौन रहो
लोगों की हिंसा से तुम्हे शान्ति मिली
अब समय है तुम बहुत लंबे समय तक मौन रहो
बहुत लंबे समय से चुप रहो
तुमने पूरी जिंदगी, बोझ की तरह महसूस किया है
अब मन को अपने घर ले चलो।....-
किसी भी परीक्षा की तैयारी समय पर करिए।
परीक्षा के बाद उस परीक्षा के बारे में सोचने या अफसोस करने से कुछ नहीं होगा।-
शांत मन से पढ़ाई करें
जो भी हो समझकर पढ़ें
रटने से याद तो हो जाएगा
आप पास भी हो जाओगे
पर कोई फायदा नहीं होगा
समझने से सब स्मरण रहेगा
कभी नहीं भूलेगा
जिंदगी के हर मोड़ पर काम आएगा
हर व्यक्ति जानता है
शिक्षा के बिना सब अधूरा है
बुद्धिमानी इसी में है...
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें
खुश रहकर आराम से खा पीकर
परीक्षा से बिल्कुल ना डरें-
*ये जो मै समझदार वाले पोस्ट
करती रहती हूँ ना दिनभर*
*ये मैनें मोरपंख किताबों
में रखकर कमाएं हैं*
😜😄😛😛😜😄-
की हम हमारे समय का सदुपयोग करें
टाइम पास करने के चक्कर में
हमारा पूरा जीवन ही निरर्थक
होता जा रहा है-