Sushant Kumar Choudhary   (Sushant kumar)
156 Followers · 160 Following

read more
Joined 16 March 2019


read more
Joined 16 March 2019
4 MAR 2023 AT 0:19

Never ran after anything to get success, it will ruin your life,
Just be confident and keep doing hardwork ! success will reach to you automatically..

My thought of the hour...
Sanjana jha

-


8 OCT 2022 AT 21:44

किछ त सोचने हेथिन महादेव अहाँ के आ हमरा बारे में,
नै त एते पैग संसार में अहि स बात किया होइता....
संजना झा✍🏿

-


13 FEB 2022 AT 0:35

तुझे भी हो जाएगी मुझसे मोहब्बत,
कभी मेरे साथ कुछ पल घूम तो ले l
बस जाऊँगा मैं भी तेरे दिल मे,
कभी प्यार से मेरे माथे को चूम तो ले l

दावा है खुशियों को तेरी राहों मे बिछा दूँगा,
कभी विश्वास से मेरे बाहों मे झूम तो ले l
बंध जाऊँगा प्यार के अटूट बंधन मे,
कभी अपने लबों को मेरे लबों से चूम तो ले l

कर ली है मोहब्बत तुझसे अब जिंदगी भी तेरे नाम कर दूँगा,
तू एक बार प्यार से अपने आगोश मे मुझे भर तो ले l
टकरा जाऊँगा किसी भी मुसीबत से तेरे प्यार की खातिर,
तू एक बार अपने अधरों को मेरे अधरों से घोल तो ले l

तुझे भी हो जाएगी मुझसे मोहब्बत,
कभी मेरे साथ कुछ पल घूम तो ले l
बस जाऊँगा मैं भी तेरे दिल मे,
कभी प्यार से मेरे माथे को चूम तो ले l

— % &

-


28 JAN 2022 AT 0:04

लिख लिख कर तेरा नाम खुद ही मिटाते रहे,
जितना चाहा तुम्हे भूलना ! तुम उतना ही याद आते रहे।— % &

-


25 JAN 2022 AT 0:19

किसी से उम्मीद लगाने से खुद की ही तौहीन होती है,
उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता ! जिंदगी तो हमारी गमगीन होती है।

-


1 OCT 2021 AT 1:00

लिख लिख कर सारे जज़्बात बयां करता हूं,
हूं बेरुखी का मारा! बस अपने खयालात बयां करता हूं।

-


30 SEP 2021 AT 1:29


दोस्ती जैसे रिश्ते को भी तार- तार कर जाता है,
ये इश्क का रोग इंसान की हर सोच को मार जाता है।

-


29 SEP 2021 AT 0:47

हो मोहब्बत सच्ची तो करता कोई जफा नहीं,
हालात धोखा देते हैं ! होता कोई बेवफा नहीं।

-


19 JUL 2021 AT 0:30

किसी से उम्मीद लगाने से खुद की ही तौहीन होती है,
उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता ! जिंदगी तो हमारी गमगीन होती है।

-


15 JUL 2021 AT 1:51

रात के आगोश में खुद को छुपा लेते हैं,
उसकी सूरत को अपने दिल में बसा लेते हैं।
वो ख्वाब में आएगी जरूर हमसे मिलने,
इसी भ्रम में हम नींद को गले लगा लेते हैं।

-


Fetching Sushant Kumar Choudhary Quotes