Never ran after anything to get success, it will ruin your life,
Just be confident and keep doing hardwork ! success will reach to you automatically..
My thought of the hour...
Sanjana jha-
Dub Jane ko dil karta hai..
Tere husn ki shadgi pe,
dil lutane ka ji... read more
किछ त सोचने हेथिन महादेव अहाँ के आ हमरा बारे में,
नै त एते पैग संसार में अहि स बात किया होइता....
संजना झा✍🏿-
तुझे भी हो जाएगी मुझसे मोहब्बत,
कभी मेरे साथ कुछ पल घूम तो ले l
बस जाऊँगा मैं भी तेरे दिल मे,
कभी प्यार से मेरे माथे को चूम तो ले l
दावा है खुशियों को तेरी राहों मे बिछा दूँगा,
कभी विश्वास से मेरे बाहों मे झूम तो ले l
बंध जाऊँगा प्यार के अटूट बंधन मे,
कभी अपने लबों को मेरे लबों से चूम तो ले l
कर ली है मोहब्बत तुझसे अब जिंदगी भी तेरे नाम कर दूँगा,
तू एक बार प्यार से अपने आगोश मे मुझे भर तो ले l
टकरा जाऊँगा किसी भी मुसीबत से तेरे प्यार की खातिर,
तू एक बार अपने अधरों को मेरे अधरों से घोल तो ले l
तुझे भी हो जाएगी मुझसे मोहब्बत,
कभी मेरे साथ कुछ पल घूम तो ले l
बस जाऊँगा मैं भी तेरे दिल मे,
कभी प्यार से मेरे माथे को चूम तो ले l
— % &-
लिख लिख कर तेरा नाम खुद ही मिटाते रहे,
जितना चाहा तुम्हे भूलना ! तुम उतना ही याद आते रहे।— % &-
किसी से उम्मीद लगाने से खुद की ही तौहीन होती है,
उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता ! जिंदगी तो हमारी गमगीन होती है।-
लिख लिख कर सारे जज़्बात बयां करता हूं,
हूं बेरुखी का मारा! बस अपने खयालात बयां करता हूं।-
दोस्ती जैसे रिश्ते को भी तार- तार कर जाता है,
ये इश्क का रोग इंसान की हर सोच को मार जाता है।-
हो मोहब्बत सच्ची तो करता कोई जफा नहीं,
हालात धोखा देते हैं ! होता कोई बेवफा नहीं।
-
किसी से उम्मीद लगाने से खुद की ही तौहीन होती है,
उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता ! जिंदगी तो हमारी गमगीन होती है।-
रात के आगोश में खुद को छुपा लेते हैं,
उसकी सूरत को अपने दिल में बसा लेते हैं।
वो ख्वाब में आएगी जरूर हमसे मिलने,
इसी भ्रम में हम नींद को गले लगा लेते हैं।
-