Sujit Sharma  
99 Followers · 15 Following

कुछ इस तरह ढूंढ़ रहे हैं,
ख़ुद को अल्फाज़ो में जैसे,
बिखरे बिखरे काँच के आयनो में...
Joined 7 September 2017


कुछ इस तरह ढूंढ़ रहे हैं,
ख़ुद को अल्फाज़ो में जैसे,
बिखरे बिखरे काँच के आयनो में...
Joined 7 September 2017
5 JUN 2020 AT 20:10

आज फिर एक हसीन रात की सुबह हो गयी
आज भी ना तुम आए ना तुम्हारे आने की कोई खबर...

-


19 APR 2020 AT 5:33

कल बहूत दिनों तुम्हारी दी हुई घड़ी किया पहनी,
समय देखते देखते तुम्हारी यादो मे कब उलझ गए पता ही ना चला..

-


20 JAN 2020 AT 2:40

सुनो,
इस दिल की बेचैनी के लिए तुम एक आराम सी हो,
तुम दिल्ली की किसी खूबसूरत शाम सी हो..

-


7 JAN 2020 AT 2:44

music plays its way into my soul

how the beats take over the speed of my heart

and the rhythm pushes my blood to flow

the notes hitting every nerve

to make me feel once again

-


21 OCT 2019 AT 7:28

जिंदगी बहुत धीरे चला हू मैं
माना अपने समय से बहुत पीछे खड़ा हू मैं
पर अभी रुका नहीं हूं मैं,
अभी और चलूंगा और चलता जाऊँगा,
यू तुझसे रोज लड़कर अभी थमा नहीं हू,
रोज गिरता हू फिसलता हू और फिर सम्भलता हू
लेकिन अभी हारा नहीं हू मैं,
हौसला है अभी मुझ में तुझसे से और टकराने,
बस अभी थोडा थका हू मैं
आयेगा एक दिन जब सूर्य मेरे साथ होगा
ओर तू हार की कगार पे होगा.
उस दिन तुझे हराकर मैं महान कहलाऊँगा,
ज़िंदगी अभी रुका नहीं मैं,
अभी और चलता जाऊँगा,
बस थोड़ा सा थका हू,
ज़िंदगी बहुत धीरे चला हू मैं.

-


12 OCT 2019 AT 14:34

मैं एक बीतते लम्हे सा, तुम एक हसीन याद
मैं एक उलझी हुई पहेली, और तुम उसका जवाब...

-


18 SEP 2019 AT 0:20

You are music,
Precious music,
Perfect proses,
On a page.
You are lyrics,
Guns and Roses,
Jazzy jingles,
On a stage.
You are music,
Endless hues,
As any painter,
On a train.
You are music,
City music,
Sweet performer,
In the rain.
And your melody,
Is prudent,
Is concluded,
As the best.
You are music,
Tried-and-true,
And every note,
Of you is blessed.

-


24 JUL 2019 AT 14:41

Dear Music,
Your rhythm stitched my pieces
Your lyrics massaged my tense tendons
Your melody exercised my strength
Your aura flashed out my pain
See I really do owe you my life
So thank you
Thank you for holding me together like a collage that I am

-


21 JUL 2019 AT 1:17

Poets write when they are broken.
Poems left are a token,
Of the heart they own and once adored,
But which has been cut
with a mighty sword.

-


24 JUN 2019 AT 14:34

सुनो,
ये जो बिखरे से बादल चाँद को छिपाते हैं,
ना जाने क्यूँ तुम्हारे माथे पे बिखरी हुई जुल्फों की याद दिलाते हैं...

-


Fetching Sujit Sharma Quotes