“जिस मित्र की शत्रुओं के साथ बैठक हो
उस मित्र से सदैव सावधान रहना चाहिए”-
मैं लोगों को थोड़ी सी इज्जत देकर बात क्या करने लगा l
लोग तो मेरे किरदार को अपने बाप की जागीर समझने लगे ll-
🎉शुभ दीपावली🎉
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ “प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाए । धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।”
HAPPY DIWALI
✍️
सुरेन्द्र लोधी (बाबा)
युवा समाजसेवी-
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ, की वो बुरा बनने को मजबूर हो जाए l
याद रखना बुरा वो ही बनता है,जो अच्छा बन कर थक चुका होता है....।l
-
क्यों मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्यों गम को बांट लेते हैं दोस्त..l
न रिश्ता खून से न रिवाज से बंधा,
फिर भी जिंदगी भर साथ देते हैं दोस्त…ll
मेरे सभी प्रिय मित्रों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं l बधाई 💐💐💐
✍️
सुरेन्द्र लोधी (बाबा)
दैनिक अखबार त्रिपुरी टाइम्स पत्रिका संवाददाता गोदाना (रीठी)-
पत्थर जैसे बदनाम हैं साहब हम अपने शहर में,
आइना कही भी टूटे नाम हमारा ही आता है ..!-
बाज 🦅 के चार दिन ना उड़ने से,
आसमान कबूतरों का नहीं हो जाता है...l-
जब लोग आपका विरोध करने लगे,
तो समझ जाओ की आपने रास्ता सही चुना है।-
जिसका भी साथ दो खुलेआम दो मेरे दोस्त,
विरोधी कहलाओगे लेकिन गद्दार नहीं....!-
हुनर झुकने का मुझमें भी बहुत है,
मगर , हर चौखट पर सजदा करूं यह मुझे गवारां नहीं...-