कभी कभी
हम अपनी
कुछ आदतों के
वजह से
दुखी रहते हैं-
🏨 कभी-कभी
🏡 अपने सपनों का घर
🏕️ बनाने के लिए
🛖 अपना घर छोड़
🏣 कर जाना पड़ता है 🏘️🏘️-
🍀🌺परिवार हर दुःख सुख
🍀🌺में साथ होता हैं
इसलिए परिवार 🍀🌺
हमेशा खाश होता है🍀🌺
अन्तर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की
ढेरों हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏🙏-
साफ करके 💐
उसका मैला 💐
आंचल और 💐
बांध पल्लू में 💐
प्यार की गांठ 💐
Happy 🍀Mother,s🍀 day 🍀-
उम्र के साथ साथ 🙏🌺
ख्वाब भी बदल जाते हैं ।।
मिलना बिछड़ना
सहज
लगता है ।।
अब खोने पाने का रंज ।
कहा रह जाता है ।।
नाराजगी नफरतें ।
कहा छुट जाती है।।
यादें अब कहानियां ।
बन जाती है।।
उम्र के हिसाब से ।
चेहरे के साथ
सोच भी बदल जाती है।।
उम्र के साथ मिलते ही ।
जीने का नजरिया भी बदल जाता है ।।
बयार ज़िन्दगी में ।
रहने का सलीका भी बदल देता है।।
ख्वाहिशें कुछ और ।
हो जातीं हैं जीने रंग कुछ और हो जातें हैं ।।🌺🌺-
🌹🌹ज़िन्दगी🌹🌹
में समस्या तो हर दिन
खड़ी हो जाती है
,,मगर,,
जीत जाते हैं वो
जिनकी सोच
कुछ बड़ी होती है-
🌹कितनी खूबसूरत होती है 🥀
वो लड़कियां🤱
🌹जिनके होंठ स्वाभिमान की🥀
बात करते हैं🤱
🌹जिनके पैर अपने🥀
दम पर खड़े रहते हैं 🤱-
सभी मित्रों को होली की। हार्दिक शुभकामनाएं💃💃💐। चलों इस होली में सबके जीवन में। खुशियों का प्यारा सा रंग,, आंनद,, शान्ति ,,समृध्दि और मीठी-मीठी यादों से भरा Happy Holi 🙏🙏
-
नूतन वर्ष अभिनंदन 🙏🙏
हे ईश्वर इस नये 2024 में
हम सभी के जीवन मे
सुख,, शान्ति,, शक्ति,, सम्पत्ति,,
स्वरूप,, शालीनता, के साथ,
संयम,, सादगी,, सफलता,,
समृद्धि,, साधना,, संस्कार,,
और यश की प्राप्ति हो 🙏🌷-