Sumeet Pathak   (©devinesoul07 ~ मंशु)
224 Followers · 50 Following

read more
Joined 3 October 2017


read more
Joined 3 October 2017
25 MAR AT 23:42

कुछ ऐसा जुड़ा उनसे मेरा नाता मुसाफिर
मिजाज़-ए-तासीर हमारी भी हमको बेरुख होली है!

-


25 MAR AT 19:46

बड़ी बेरंग सी है मेरी जिन्दगी
रंग था रंगो के कारोबार ने
चुराई कई शामें मेरी

उम्मीदों को कुचल कर
कुछ अपनो ने ऐसा
रंग लगाया है मुझे
की अब कोई रंग
ना चढ़े मुझपर...

जो बचा हुआ है वो बचा-कुचा है
जैसे छूटते हुए सांसों के जाने के बाद
उसके घर तक को नहीं छोड़ते और
कर देते है हवाले मना कर दीवाली

ऐसे में कोई कहा से मन लाए
जब कोई दिन रात नजर लगाए
तुम्ही बोलो ना...

-


22 MAR AT 21:21

सृष्टि की सम्मपूर्णता प्रकृति पर ही निर्भर करती है!

-


14 MAR AT 1:12

देखो ना इधर तुम आज हूँ मैं
बैठी क्यों हो उदास जो तुम

जो बीता बीता लम्हा गुज़र जाने दो
साँसो को थोड़ा हौले से घुल जाने दो

केह दो आज जो है दिल में छुपा
सितम दर ये दीवार दे ढ़ेह जाने दो

उदास होती आँखो का समुंदर
तुम मेरे सीने से लग बेह जाने दो

की हर चुप्पी होती नही निभाने को
रूह से हो वास्ता अगर तो दिल मिल जाने दो

देखो ना इधर आज हूँ मैं
मिल जाओ मुझे तो फिर क्या अरदास होवे ...

-


12 MAR AT 21:51

इश्क़ रूह- ए -लिबास एक उम्र ग़ालिब
तेरे सजदे में तन्हा सांसें लिए जा रहे हैं !

-


12 MAR AT 12:45

जिसकी अनुभूति आत्मा में हो उनमें स्वतः ईश्वर का ही हाथ होता है!

-


11 MAR AT 23:47

मेरे नाम से तेरा नाम जब भी रूबरू होता होगा...
हर हर्फ मुंतज़िर तेरी खुशबुओं में गीत ये गुनगुनाता होगा...
की अब ख्वाहिशों का तकाज़ा भी वक्त बेवक्त सितम ढाती है
एक झलक दीदार को तरस नैना अश्रु तेरे सारे पी जाते हैं

-


15 FEB AT 23:54

देखते ही देखते ये सिलसिले शुरू हो गए
मेरी चाहतें तुमसे मिलीं और तुम मेरे हो गए

-


14 FEB AT 16:43

ये दिल...

( अनुशीर्षक में ...)

-


13 FEB AT 22:47

थमी हुई साँसों को गोते सिखाये ये दिल...
थोड़ा सब्र और जीने की आस में ये दिल ...

-


Fetching Sumeet Pathak Quotes