रात गुज़र जाती है बात गुज़र जाती है,
तुम मिलते हो तो पता नही कब मुलाक़ात गुज़र जाती है..
तुम चैन से सोते हो क्योंकि एहसास नही तुम्हे इन बातों का,
हमारी तो करवट बदलते हुए हर रात गुज़र जाती है।।-
सफ़र आँसा हो जाता है अगर हमसफ़र साथ दे..
पाँव को ठोकर नही लगती अगर नज़र साथ दे,
हर सफर और हर ख्वाहिश पूरी हो जाएगी..
अगर इस ज़िंदगी के सफर मे उमर साथ दे।।
-
ख्वाहिशें है बहुत मगर ज़िंदगी है कम,
इस सफर मे मिलेंगे थोड़ी खुशियां और ज्यादा गम,
इन गमो को भी अपनी खुशियों मे घोल दो..
क्यों की मौत नही करती इस ज़िंदगी पे रहम।।
-
आये हो अकेले तो जाओगे अकेले..
ये बात तो सच है और हमेशा रहेगी।
ये सफर है सालों का, और लोग मिलेंगे हज़ारों,
मगर कुछ खास लोगो की कमी हमेशा रहेगी।।
जी लो जिंदगी फ़िक्र को धुएँ मे उड़ाते हुए..
सुख और दुःखो की आवाज़ाही हमेशा रहेगी।
लव यू कहते रहो अपने परिवार और दोस्तों को..
देखना ये ज़िंदगी भी तुम्हे लव यू कहेगी।
-
कभी कभी लाइफ मे कुछ ऐसे दोस्त मिलते है जो आपकी जिंदगी का हिस्सा हो जाते है।
उनकी नाराजगी आपका दिन खराब कर देती है , और उनका साथ आपका खराब दिन भी खूबसूरत बना देता है।
-
ख्वाहिशें और उम्मीदें छोड़ दीजिये जनाब..
दुनिया मतलबी है आप भी हो जाइये,
कब तक खुली आँखो से सपने देखेंगे..
आप भी अब चादर से मुँह ढक के सो जाइये ।।-
जहाँ गुजारनी हो उम्र वहाँ रिश्तो को बनाये रखो,
दोस्त पड़ोसी और परिवार इनको खुशियों से सजाये रखो,
यूँ तो भरोसा नही ज़िंदगी का कब खत्म हो जाये..
मगर जितना भी जियों सबको अपना बनाये रखो।।-
एक रात हलचल सी हुई इस दिल मे,
मिलने का ख्याल आया सोना से , कही हो ना वो मुश्किल मे,
बस इसी लालसा मे हम निकल गये उनके राहों मे..
वो बेवफा दिखी खिड़की से किसी और की बाहों मे।
आशिकी मे हर आशिक का ऐसा हाल होता है,
तुम लेना चाहो जिसकी वो किसी और के साथ सोता है,
किडनी बेच के फोन दिलाना तेरी हवस की निशानी थी..
वो उसी फोन पे वीडियो कॉल पे हसती है और तु स्टेटस पे रोता है।
अब छोड़ ये जाएगी कल कोई और आएगी,
वो आके तेरे सोये आरमान जगाएगी,
खड़ा हो गया तेरा तो धीरे धीरे सहलायेगी,
और इस बार फसा तो तेरा काट के जाएगी।-
कभी कभी इस कदर गिर जाते है खुद की नजरों से..
वजूद नजर नही आता अपनी ही नजरों से।
-
दौलत जमा करके खुद को रईस समझना एक भूल है तुम्हारी,
क्योंकि..
दौलत औकात बदल सकती है, फितरत नही।।
और जो पैसो से हर चीज का भाव लगा देते हो तुम..
बस ऐशो आराम खरीद सकते हो, किस्मत नही।।।
-