Sudhanshu Jha   (The_unkwn_writer)
22 Followers · 5 Following

read more
Joined 27 June 2018


read more
Joined 27 June 2018
22 NOV 2022 AT 1:23

रुक जाओ थोड़ी देर और, तुम आज पास मेरे
दिल मेरा घबराया है, तुम्हारे दूर जाने से
हकीकत में तो काफी दूर तुम मुझसे हो
सपनों में ही सही, थोड़ी देर मेरे साथ और रह लो ।।

-


20 JUL 2022 AT 1:19

Aaj Unki Bahot Jyada Yaad aa Rahi thi
Ye Mohabbat hai Janab
Be-Hisaab hote ja rhi thi

-


21 NOV 2021 AT 11:02

घबराए मन से पूछा आज एक सवाल मैंने
क्यूँ रोकते हो तुम उन्हें इतना खुद से दूर जाने से
जो तक़दीर में नहीं तुम्हारे वो रास्तों पर कबतक साथ होगा
जिनका लकीरों में साथ नहीं वो मंज़िल तक क्या ख़ाक साथ साथ देगा।।

-


15 NOV 2021 AT 19:29

अक्सर आइने में खुदको देख कर
मैं ये सोच कर मुस्करा दिया करता हूँ
आखिर इस चेहरे मे ऐसा भी क्या है
जो उनका इश्क आज भी इतना गहरा है।

-


15 NOV 2021 AT 18:54

Kuch yaaden aaj bhi mere zehen me unke hain
Itna gehra tha ishq unse khamosh hum ab bhi hain.

-


14 NOV 2021 AT 9:17

Jane wale chale jate hain
Yahi wakt ki nazakat hai
Gair bhi apne ho jate hain
Yahi ishq ki aadat hai.

-


5 AUG 2021 AT 2:53

The dim light in our room
And you sleeping beside me
And me staring your cute face.

-


12 MAY 2021 AT 0:41

ज़िक्र आपका हर रोज़ होता है
हमारी महफ़िल में
दीवारों का भी कोई कोना न बचा अब तो
जिसने हमारी मोहब्बत के नग्मे न सुने होगे।

-


12 MAY 2021 AT 0:20

बिखरने से पहले
मुझे तुम बाहों में समेट लेती थी
मोतियों की तरह मुझे तुम
धागे में पिरो लेती थी।
अब भी उतनी ही आदत है मुझे
तुम्हारे आसपास होने की
जितनी बारिश की बूंदों को आदत है
माटी से लिपट जाने की।

-


12 MAY 2021 AT 0:05

नींद रूठ जाती है
मुझसे आज कल
तुम भी मुझसे न रूठ जाना
जिस्म दूर है बस मेरी तुमसे
रूह तो मेरी अब भी तुम्हारे ही पास है।

-


Fetching Sudhanshu Jha Quotes