Sudeep Bhattacharya   (©SUDEEP 'The Deep')
672 Followers · 507 Following

read more
Joined 26 December 2016


read more
Joined 26 December 2016
14 HOURS AGO

चलो नासूर की बनीं रोटियां -
हम भी सेंक लेते हैं !
वादों से जो हमें छल रहे हैं,
चलो काट कर उनकी बोटियां -
हम ही फेंक देते हैं-
सावधान, चुनाव चल रहे हैं ,
पुरानी यादों के अलाव जल रहे हैं !

-


18 APR AT 20:43

Rising temperatures in this month of -
April is really worrysome, this is an-
Indication that it's s going to be-
No respite in the days to come !

-


17 APR AT 10:15

प्रेरक गीत
बैठे बैठे आहें ना भरें हम
जो भी मन चाहे वो करें हम
मुश्किल तो आनी जानी है
काहे की फिर ये परेशानी है
बैठे बैठे आहें ना भरें हम....१
हम ही खुशियों के दिन लाएंगे
और फिर दुनिया पे छा जाएंगे
बैठे बैठे आहें ना भरें हम ....२
हमें लिखनी अपनी कहानी है
छोड़ जानी पांव की निशानी है
हर इंसा का ख़ुद का फ़साना है
सोते हुए हर पल को जगाना है
बैठे बैठे आहें ना भरें हम ...३


-


15 APR AT 15:06

Untying an unexpectedly entangled knot of pajama just before love making !

-


13 APR AT 12:13

सपने संजोने का रखो प्रावधान,
पर अवास्तविकता से सावधान !

-


12 APR AT 22:29

आलस्य को देता
पनाह है!

-


11 APR AT 16:19

आज ईद-उल-फ़ित्र के इस पाक मौक़े पर आप सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद इस दिली आरज़ू के साथ कि हम सबकी ज़िंदगी में प्यार-मोहब्बत, दोस्ती, ख़ुलूस और भाईचारे की अनमोल ख़ुशबू और मिठास बची रहे। हम ही मिलकर इसे मुमकिन कर सकते हैं और करेंगे। आमीन।

-


10 APR AT 18:51

शब्दों की क्यारी हम संवारने चलें हैं,
बोलने की बारी हम तलाशने चलें हैं !
अब भी है जारी, भाषाओं में अनबन -
बोलियां मगर अपनी तराशने चलें हैं।

-


10 APR AT 17:59

झूठ बोलने की कला सच बोलने से ज्यादा कठिन है।

-


5 APR AT 19:44

We take more than what we give -
Though we continue committing sins,
We believe Almighty would forgive!
Thus the life goes on -
We proclaim ourselves progressive !

-


Fetching Sudeep Bhattacharya Quotes