मैं जल्दी ही तेरी यादों में,
एक तारा बन जाउगा|
तेरे इस दीदार में,
एक सितारा बन जाउगा|
मत छोड़ मुझे, बीच मजधार में,
अवारा बन जाउगा|
मैं अपने माँ - बाप का एकलौता बेटा हुं,
लेकिन तेरे खातिर कुंवारा मर जाउगा||
आदत लगाकर हमको,
चाहने पर मजबूर कर दिया|
और जब हमें प्यार हुआ तुमसे,
तो हमें खुद से दूर कर दिया||
एक चांद था मेरा,
जो बादलों में खों गया|
मैंने बादल हटने का इतजार किया,
तो वो चांद किसी और का हो गया||
-
Kabhi dekho gar mujhe raah me nazar milne se pehle tum mud jana
Yaad aau agar kisi roz me mujhe bura khayal samajh kar tum bhul jana
Milenge tumse ab roz_ae_mehshar me ki abhi milne ki tum zidd na karna
Mujhse ummid ab koi na rakhna ki ab mujhko tum bas bhul jana...-
मेरे लफ़्ज़ों में तुम हो,
तुम्हारी कहानी में मैं,
मेरी आँखों में तुम हो,
तुम्हारे सपनों में मैं,
मेरी यादों में तुम हो,
तुम्हारे ख़यालों में मैं,
मेरी मोहब्बत तुम हो,
तुम्हारा ‘इश्क़’ मैं ।
-
दिखूं मैं तेरी आँखों में तू मेरी आँखों मे दिखा कर,
अच्छा लगेगा मुझे कभी मेरे लिए भी तो लिखा कर !
-
Zindagi bhulane ki umar mein pyar kar bhaithe...
Ab zindagi cut rahi hai use bhulane mein....🙂💯
-
मत सोचना मेरी जान से
जुदा है तू..!!
हकीकत में मेरे दिल का
खुदा है तू..!!✍🏻
-
एक कविता ऐसी लिखूं जो तेरी आँखों में दिखाई दे...
जो आँखें बंद भी करलू तो तुझे सांसो में सुनाई दे
-
Kabhi kabhi ik galat fehmi ki
wajah se...!
1Dil
1Rishta
100 umeedein
Aur hazaro feelings toot jati hai...💔
-
Wo haar baar mera dil aise todh
deta hai...
Mujhe baat karne ka maan hota hai aur wo message like karke chhod deta hai....🙂💔
-
जो कहना था तुमसे,
कागज से कह गए,,
यू लिफाफे में बंद मेरे,
अरमान रह गए,, 🥀
-