बिना "किताब" 📚 के जो पढ़ाई सीखी जा सकती हैं..
उसे ही ज़िंदगी कहते हैं..🙏-
देर लगती है बहुत लौट के आते आते
और वो इतने में हमें भूल चुका होता है-
तेरे वादों का असर कहीं दिखता नहीं है,
कमाल है तेरे खिलाफ कोई लिखता नहीं है।।-
कुछ परोसना चाहते हो अगर बहन की थाली में ।
तो वादा कर लो माँ बहन न आये किसी भी गाली में..!
-
Be strong but not rude. Be kind but not weak. Be humble but not timid. Be proud but not arrogant. Keep Smiling...
-
Don’t be happy.I don’t Really forgive people,I just pretend like it’s ok and wait for my turn to destroy them.
-
""सांसे तो रोक लू अपनी,
ये तो मेरे बस में है,
यादे कैसे रोकूं तेरी,
जो मेरी नस नस में है.......-
यूँ तो मैं दुश्मनों के"काफिलों" से भी सर उठा के गुजर जाता हूँ
बस,खौफ तो अपनों की गलियों से गुजरने में लगता है कि कोई धोखा ना दे दे ......-