spiyush   (© spiyush)
155 Followers · 358 Following

PR Writings
Joined 25 June 2017


PR Writings
Joined 25 June 2017
11 JUN AT 16:36

इश्क़ में दिल का कतरा कतरा बिखर जाएगा
हार कर इश्क़ में वो फिर किधर जाएगा

-


3 JUN AT 16:15

मेरी महबूबा जब छत पर टहलने निकलती है
चाँद की चाँदनी भी देख उसे जलती है

-


22 MAY AT 14:30

इश्क़ हावी हो तो परिवार छुट जाता है
रिश्तों को बचाने में दिल टूट जाता हैं
इस जहाँ में कुछ भी मुकम्मल नही होता
गर दोनों मिल जाए तो रब रूठ जाता हैं

-


19 MAY AT 8:41

यादें वही अच्छी है जो
मोबाइल में क़ैद नहीं हुई …

-


29 APR AT 13:28

उसके घर से गुजरूँ तो साँसे थम जाती हैं
अगर वो नज़र भर देख ले तो मैं मर जाऊँ

-


28 APR AT 22:48

इश्क़ में सिर्फ़ दिल की सुननी चाहिए
दिमाग़ तो बस दुनियादारी सिखाता है

-


28 APR AT 22:40


इश्क़ में तबाही का कोई हिसाब नहीं है,
दर्द-ए-दिल जो मिटा सके कोई किताब नहीं है।

हर साँस में जलती है एक उम्मीद की लौ,
फिर भी इस आग का कोई सवाब नहीं है।

हमने चाँद से माँगी थी रातों की राहत,
चाँद भी सुन ले मगर उसका जवाब नहीं है।

दिल की वीरानी को कोई गुलशन कर दे,
ऐसी दुआ में भी कोई असर-ए-ख़्वाब नहीं है।

-


28 APR AT 22:25

इश्क़ में मुझको अब और क्या चाहिए
उसकी गली से गुजरूँ वो बाहर आ जाती हैं

-


28 APR AT 21:54

आतंकी हमला जब जब देखो होता है
अंदर से दिल तब तब बहुत ही रोता है
और जो करते हैं भाई चारे की बात सुनो
आतंक का बस एक ही मजहब होता है

-


16 MAR AT 21:46

एक बिंदी तुम लगा लेना,
चाँद सा मुखड़ा सजा लेना।
नज़रें ना हटेंगी दीवानों की,
संवर के ज़रा मुस्कुरा देना।

-


Fetching spiyush Quotes