Sourabh Tripathi  
264 Followers · 4 Following

read more
Joined 21 August 2018


read more
Joined 21 August 2018
7 NOV 2021 AT 23:37

अर्से बाद आज फिर मिली वो मुझे
देखते ही खयाल आया कि
आज जाकर सच बोल दूँ
फिर सोचा कि कल बन सकने वाले रिश्तों के लिए
मैं क्यूँ सालों की दोस्ती में जहर घोल दूँ

-


23 OCT 2021 AT 1:04

क्या मुमकिन है तेरे पास मेरा लौट आना
क्या फिर वही रिश्ता बनाना मुमकिन है

क्या मुमकिन है कि पहले की तरह ही हो बातें
क्या फिर पहले की तरह रूठना मानना मुमकिन है

क्या मुमकिन है कि तू भूल जाए सब कुछ
क्या मुझे देख के तेरा फिर मुस्कुराना मुमकिन है

क्या मुमकिन है की हम फिर एक हों जाए
क्या सारे गिले शिकवे मिटाना मुमकिन है

-


4 OCT 2021 AT 0:11

बहुत दबा चुका हूं मैं ज़ज्बात अपने
अब खुलकर रोना चाहता हूं
जिसके पाँव को जन्नत कहती है दुनिया
मैं उस माँ के गोद में सर रख कर सोना चाहता हूं

-


24 SEP 2021 AT 22:23

निकला हूं एक सफर पर मैं
अपनी ये जिम्मेदारी निभाने के लिए
अपना ही घर छोड़कर निकला हूं आज
अपना ही घर बनाने के लिये

-


20 AUG 2021 AT 20:49

वो "अच्छी" दोस्त है मेरी
बस यही बात दिल को "अच्छी" नहीं लगती

-


12 AUG 2021 AT 1:16

When Life starts testing you
only then you realise
the real taste of Life.


-


12 AUG 2021 AT 1:12

ऐ जिंदगी तू ये मत सोच कि तेरी तकलीफों से
हम शीशे की तरह टूट के बिखर जाएंगे
हम वो हैं जो जानते हैं अपनी किस्मत ख़ुद लिखना
हम भी अपनी मेहनत बढ़ाएंगे और निखर जाएंगे

-


26 JUL 2021 AT 23:58

इश्क़ अधूरा रह गया मेरा
इसका कोई गम नहीं
हम उसे ये कह भी ना पाए
मलाल इसका है

-


25 JUL 2021 AT 23:42

यूँ तो बहुत कुछ था कहने को दिल में हमारे भी लेकिन
हमने उसे सिर्फ अलविदा कहना ही सही समझा.

-


24 JUL 2021 AT 23:47

वो दूर भी नहीं मुझसे
वो मेरे पास भी नहीं है
उसे खोया भी नहीं मैंने
और उसे पाने की कोई आस भी नहीं है

-


Fetching Sourabh Tripathi Quotes