कुछ यादे हमें रोने नहीं देती
कुछ वादे हमें जीने नहीं देती
ये जिंदगी है छनभंगुर
एक दिन सब हो जाते दूर
कुछ इरादे हमें सोने नहीं देती
कुछ यादे हमें रोने नहीं देती...-
And Writing is my Aptness.
Heartily Welcome To SoSo World
6 May ... read more
आम जनता कुड़े का एक डब्बा है
जिधर चाहे फेक दो
पर ये नेता लोग VIP है भगवान है
इन्हें फेक नहीं सकते
इसलिए अपनी समझदारी दिखाए
खुद की जान बचाए
क्योंकि अपनी जान से बड़ी
दुनिया में कोई चीज नहीं-
इस कोरोना महामारी में भी दुनिया Business कर रही है पर हम वही Rate पे अपनी सर्विस दे रहे है जो पहले थी.
हर चीज का दाम बढ़ गया पर मेरा Same to Same है. कभी कभी कम में भी कर देता हूं.
लोग मजबुर हो रहे है इसका ये मतलब नहीं कि उनकी मजबुरी का फायदा उठाए. जिंदगी सेवा देने की है ना की लुटकर मेवा खाने की.
आप किसी को कोई मदद ना कर सको तो कृपया करके दुगना तिगुना Rate पे Business ना करे.
ये समां को यूं गुजरने दो बाद में कर लेना🙏-
मां के लिए कोई दिन नहीं
बल्कि पूरी जिंदगी होती है
हमारे हर गम में हर खुशी में
उनकी मौजुदगी होती है-
घर में बैठे बेठे बैठे हम बोर हो गए
इस कोरोना में हम कमजोर हो गए
ऐसे सोए सोए सोए कामचोर हो गए
इस कोरोना में हम कमजोर हो गए-
हंसना एक कला है
जो हंसना जानता है
उसका ही भला है
मुश्किल घड़ी कोई भी हो
फर्क नहीं पड़ता
हर उदासी को पी जाओ
क्योंकि हंसी का गुल खिला है
Happy World Laugher Day-
International Worker's Day
Worker
Means
Way
Of
Real
Kindness
Evolves
Revolution-
बिना मतलब बात
किसी पे चाहत
और गंदी आदत
से हम हमेशा दूर रहते है
सिर्फ अपनी मन की करते है-
सोसो जी कह गए सभी से
एक दिन ऐसा वायरस आएगा
दुनियाभर में तबाही मचेगी
एटम बम बेकार हो जाएगा
इंसान इंसान की दूरी बढ़ेगी
मतलब मतलब रह जाएगा
जीना चाहेंगे सब के सब पर
आखिरी में जी ना पाएगा-
जो लोग आज किस डे मना रहे है
उनलोग को हमारी तरफ से एक खुशखबरी
ये लो डिजिटल Kiss😘😚
जितना करना है कर लो चाहे फोन टूटे या ओठ
परवाह मत करना बस लप लप करते रहना🤪😂😁-