कमजोर नहीं होते
बल्कि उन्हें शांत रहना पसंद होता है-
♥️sonali ♥️
Artist 🎨🖌️.... writing ✍️
अंधेरों से दोस्ती कर ली हूं
कि लोग उजालों में ले जाकर छोड़ ना दे-
तेरा साथ हरपल खास है
तुम मुझे बेहतर बनाने के लिए दुर जाना चाहते हो
पर मैं तुम्हारे साथ रहकर बेहतर बनना चाहती हूं-
जब मेरे से घंटों बातें करते थे
अब मैं महीनों इंतजार करते रह जाती हूं
तुम call तक नहीं करते-
वो सोचते है कि हमे अकेला रहना सीखा रहे हैं
वो ये क्यों नहीं समझते कि उनके बिना हम बिखर रहे हैं-
मोमबत्ती के जैसे
पिघल रही हूं
और लोगो को लगता है
मेरी जिंदगी उजाला से भरा है-