SñEhâ SïÑhâ  
4 Followers · 3 Following

Zindagi_Ke_Kch_Pal
Joined 17 July 2020


Zindagi_Ke_Kch_Pal
Joined 17 July 2020
20 JUL 2022 AT 22:36

Standing Alone Is Better Than Being Around People Who Don't Value

-


9 JUL 2022 AT 22:21

सुना हैं मौत एक पल की भी

मोहलत नहीं देती,

मुझे अचानक कुछ हो जाए तो माफ़

कर देना... 🙏🙏🙏

-


9 JUN 2022 AT 21:32

तक़दीर लिखने वाले, एक एहसान लिख दे । मेरे प्यार के तक़दीर में एक मुस्कान लिख दे । न मिले ज़िंदगी में कभी दर्द उसको , चाहे उसकी तक़दीर में मेरी जान लिख दे ।

-


19 APR 2022 AT 23:21

मोहब्बत यूं ही किसी से हुआ नहीं करती, खुद को भूलना पड़ता है किसी को अपना बनाने के लिए ||||

-


19 APR 2022 AT 23:13

Dil Ka Bas Itna Hi Kasoor Tha Mere,
Hume Use Apna Samjha Jo Kabhi Tha
Hi Nahi Mera,

-


30 MAR 2022 AT 13:10

**फर्क नहीं पड़ता **

हाँ अब फर्क नहीं पड़ता, किसी के दुर जाने से,

क्योंकि, मैने उसे भी दुर जाते देखा है , जिससे दुर जाने का ख्याल मुझे, सपने में भी नहीं आता था ।।।

हाँ अब फर्क नहीं पड़ता, किसी के वादों से,

क्योंकि मैंने उसे भी वादा तोड़ते हुए देखा है, जिसके साथ में हजारों वादे किया करती थी ।।।

हाँ अब फर्क नहीं पड़ता, किसी के एहसासों से,

क्योंकि मैंने उन एहसासों का भी मजाक बनते देखा है, जिसे हर वक्त कभी अपने दिल मे संजोया था मैंने ।।।

हाँ अब फर्क नहीं पड़ता, किसी की मासूमियत से,

क्योंकि मैने उस चेहरे को भी बदलते देखा है, जिसे देख मै अपने सारे दर्द भुल जाया करती थी ।।।

हाँ अब फर्क नहीं पड़ता, किसी के सवालों से,

क्योंकि मैंने उसे भी खामोश होते हुए देखा है, जिसका जवाब देने को मैं हमेशा तैयार रहा करती थी ।।।

हाँ अब फर्क नहीं पड़ता, किसी के रूठने से,

क्योंकि मैंने उसे भी रूठते हुए देखा है, जिसकी एक मुस्कुराहट देख, अपनी जिन्दगी जी लिया करती थी ।।।

हाँ अब फर्क नहीं पड़ता, किसी के भी बात ना करने से,

क्योंकि मैने उसे भी मुँह मोड़ते हुए देखा है, जिसके आगे मेरा अपना वक्त कुछ भी नहीं था ।।।

हाँ अब फर्क नहीं पड़ता, किसी के भी भुल जाने से,

क्योंकि मैंने उसे भी भुलते हुए देखा है, जिसके साथ मैं हर वक्त Online रहा करती थी ।।।

-


21 JUL 2021 AT 20:00

न मुझे तुमसे कोई शिकवा है न कोई शिकायत ।
नफ़रत है तो सिर्फ खुद से और शिकायत अपनी किस्मत से ।

-


14 DEC 2020 AT 21:32

वक्त हमेशा एक जैसा नहीं होता... कहते हैं जिन्दगी में वक्त के साथ साथ इंसान भी बदल जातें हैं.... लेकिन... कुछ इंसान वक्त के साथ बदल जाते हैं... और कुछ इंसान को वक्त बदल देता है... जिंदगी से हमें कोई शिकायत नहीं होती... लेकिन... जिंदगी में हमेशा वह नहीं मिलता जो हम चाहते हैं... और जो हमें मिलता है शायद हमें उसकी ज्यादा जरूरत नहीं होती... जिंदगी के कुछ पल ऐसे होते हैं जिसे हम कभी भूलना नहीं चाहते... और कुछ पल ऐसे होते हैं जिन्हें हम चाह के भी भुला नहीं पाते... जिंदगी के हर पल अच्छे से जियो... न जाने कौन सा पल जिंदगी का आखिरी हो... जिंदगी किसी की भी आसान नहीं होती... उसे आसान बनानी पड़ती है....

#Becoz_ "Lyf Is Full Of Compromises"...😊

-


8 AUG 2020 AT 12:13

Please Don't Interrupt Me While...
I'm Ignoring Uh...😉

-


7 AUG 2020 AT 6:59

कभी कभी नाराज़गी भी जरूरी है...
ताकि पता तो चले...
हमें मनाने वाले कोई है भी या नहीं...॥

-


Fetching SñEhâ SïÑhâ Quotes