हो जाओ तैयार दोस्तों माँ दुर्गा आने वाली है।
सजा लो घर और द्वार माँ दुर्गा प्रकट होने वाली हैं।
लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी को भी माँ संग लाने वाली है।
खुशियाँ और समृद्धि से आपकी जिंदगी को भरने वाली है।
करो पूजा, लेलो नाम आपके दुखो को हरने करने वाली है।
माता रानी का त्यौहार नवरात्रि आने वाली है। ❤️🙏🙏❤️-
मन की क्या बातें करो.
यह मन की करती हूँ और मन ही नहीं सुनता मेरी.❤❤❤❤-
यूँ हाथो में हाँथ डाल कर चलता
जिंदगी भर साथ निभाने के कसमे खाता
और मुस्कुराकर आँखों से आँखे मिलाकर पूछता तुम ठीक तो हो ना।-
Zindagi tere sath chalne ki koshish kar rahi hu mai
खो kr तुम्हारी aankhon me ,Tumhari baaton me,
तुम्हारे संग kaati हर raaton mein,
यू तेरे संग चलते चलते manjil khoj rhi hun main ...
Zindgi tere sath chalne ki kosis kr rhi hun main-
मेरी best friend नहीं मेरी जान है तु।
तेरे होने से दिन प्यारा सा लगता है।
बहुत प्यारी, आवाज़ की तेज, मेरी एक सबसे प्यारी सहेली है वो।
Simran पता ही नहीं चला कब हम स्कूल से कॉलेज, कॉलेज से ऑफिस जाने लगी तू।
माना हम दोनों बड़े हो गए है, साथ नहीं रहते अब हम, रोज मिलना भी नहीं होता पर आज भी एक दूसरे के दिल पे राज करते है हम।-
ओए राहुल।
आज तुम्हारे लिए कुछ लिख रही हूं।बड़ा प्यारा, मस्त मौला सा है वो लड़का। सुना है engineering कि पढ़ाई कर ली है उसने। पर मेरे लिए आज भी हमारे क्लास का कपिल शर्मा है वो। वो स्कूल के दिन भी याद है हमें।लगता है कल ही तो बात थी यू तुम्हारे बातों पर हंसते-हंसते बस समय का गुजर जाना।खुद भी हँसना और दूसरो को हँसाना उसका अंदाज़ ही कुछ अलग सा है।सबको खुश रखता पर अपने सारे गमों का घूंट खुद ही पी जाता।उसके एक हां से भी मेरी होठों पर मुस्कान आ जाती है।समझदार है, सुंदर भी है, पर यू मेरा दोस्त सबसे अनमोल है वो।अपनी left hand मानता है मुझे, नाम भी रखा है उसने मेरा 'lefty'।माना समय बदल गया है, बहुत अलग हो गई है हमारी दुनिया पर आज भी एक दूसरे के सुख- दुःख के साथी है हम दोनों। कहते है दोस्ती का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत होता है।बस यही दुआ है मेरी यूं ही दोस्ती चलती रहे हमारी।-
एक कच्चे धागे से पक्के रिश्ते नहीं बनते ।
एक दूजे के प्रेम और विश्वास से बनते है।-