sk Hâjéē   (''Sk hajee'')
13 Followers · 12 Following

Joined 21 January 2018


Joined 21 January 2018
28 JUL 2021 AT 20:40

जो निकम्मे होते है
साहेब,

वह दूसरों पर बोहतान
लगाते फिरते है ।

जिनके पाँव के धुल की
बराबरी नही सकते,

उनपर कीचड़
उछाल ते फिरते है ।

-


9 JUL 2021 AT 16:49

कभी अपना भी तो ख्याल करे
कभी अपने साए की भी तो बात करे ...

हसी तो चेहरे पर, हर दम है
कभी अपने अंदरूनी गमों
पर भी तो बात करे ...

कहीं शरारतें है - कहीं बदगुमानीयाँ
अपना जो हिस्सा है - चलो उनकी भी बात करे

-


9 JUL 2021 AT 16:41

दिल छोटा नही करते
खुशियों को युंह समेटा नही करते

आरजू है उनसे मिलने की
तन्हाई में बैठकर युंह रोया नही करते ...

-


16 MAY 2021 AT 18:39

तकलीफें वहाँ ज्यादा
मिलती है सहाब,

जहाँ सवाल भी अपने हो
और जवाब भी अपने हो ।

-


17 MAR 2021 AT 21:58

कोई हो तो मुक्कमल हो हमारा
युंह आधे सफर से, वास्ता क्या हमारा ...

कोई साथ चले, तो पुरे मुक्कमल तौर पर
युंह आधे-अधुरे ख्व़ाब देखने से क्या फायदा ...

-


24 JAN 2021 AT 22:24

भाई लोग,

इश्क के मजहब
मै ना का मतलब भी
हाँ होता है ...

मुस्कराहट के पिछे
बड़ा दर्द छिपा होता है

हर कोई यहाँ खुश नही होता सहाब,
खुश दिखाने के चक्कर मै
फ़ानी जिंदगी गुजार देता है ।

-


19 JAN 2021 AT 14:38

जब हम खामोश है,
तो यह हाल है ।

सोचों जब हम बोलने लगेंगे,
तो क्या हाल होगा ।

-


19 JAN 2021 AT 14:35

इस फानी दुनिया से,
यहाँ के लोगों से,
इश्क रखने से क्या फायदा ?


जब मेरी कभी खतम ना होने
वाली जिंदगी मेरा इंतजार कर रही है ।

-


10 JAN 2021 AT 13:36

जानिए औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर होगा की नही ?

पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें और शेयर करे ।

http://www.khadebol.in/2021/01/aurangabad-sambhajinagar.html

-


9 JAN 2021 AT 21:21

हाँ उस मर्ज़ का अब दर्द नही होता

भुल गया हो तो जाने दो !

हमे अब उसके फ़िक्र का

अहसास नही होता ...

-


Fetching sk Hâjéē Quotes