Siddh Goel   (The story of pain)
91 Followers · 54 Following

गमो में मुस्कराना हमारी फितरत है ,ये वो कला है जिसमे हम महारथी है✍✍✍👇
Joined 4 May 2017


गमो में मुस्कराना हमारी फितरत है ,ये वो कला है जिसमे हम महारथी है✍✍✍👇
Joined 4 May 2017
14 APR 2020 AT 17:14

कौंपले फिर फूट आये शाख पर कहना उसे
वो न समझा है,न समझेगा मगर कहना उसे!

-


9 APR 2020 AT 21:48

Shehar ke sab raaston pe pehra hai lekin .. Ye udaasi kis raaste se aa rahi hai

-


9 APR 2020 AT 21:34

मेरे आसुओ को
बिल्कुल भी तमीज़ नही
की वो निकले कब ?
कोई गुदगुदी भी
करता है तो
बाहर आ जाते हैं...कमबख्त
अब तो ये...मेरे कंधो
की जुम्बिश से
तय करते हैं बाहर आना
बुद्धू है सब
मेरी तरह ये भी
धोखे में आ जाते हैं।

-


9 APR 2020 AT 21:27

तुम जवाब हो,
मेरे पूछे गए
अधूरे सवालों का.
और..मैं इक
मुकम्मल जवाब हूँ
उन सवालों का,
जो तुमने पूछा ही नही.

-


9 APR 2020 AT 21:23

ये कौन है जो
#सन्नाटा
बन के लिपटा
रहता है
दिनभर मुझसे ?
शर्तिया ये
वही होगा ,जो
#गूंजता रहता
है रातभर..मुझमें

-


9 APR 2020 AT 21:20

रात हमारे
दरवाज़े पर गीत
बुनने लगी है

और चाँद खिड़की
में उतर आया है

आँखे कुछ अलसाई
कुछ अधमिचीं
सी की...

एक स्वप्न पंछी
पलकों पर घोसला
बनाने लगा है

-


8 APR 2020 AT 15:09

की तुम देख सको उसको
जो कभी आंखों के आगे ही रहता था
सुन सको उसको कभी जिसकी
बातों से तुम्हारी सुबह शाम महकती थी
गुम है कही शून्य में.....

-


19 SEP 2019 AT 20:39

ye mohabbat ki kahaani nahin marti lekin
log kirdaar nibhaate huye mar jaate hain

-


19 SEP 2019 AT 20:23

मुस्कुराहटें छिन लेना प्यार नहीं
दिल गुदगुदा देना इश्क़ है

-


19 SEP 2019 AT 20:15

जब अँधेरा गहरा गया
तो सोचना पड़ा रोशनी को
की मेरी एक छोटी से किरण
भी जब किसी को राह दिखा सकती है
कितने मुश्किल ए हालातो से गुजरा होगा कोई
जब जाके मुझ तक पहुंचा होगा, गहराने दो इन
अँधेरो को ,कितने गहरा सकते हैं मुझ से स्पर्श पाकर
इनका अस्तित्व बिखर जाता है, और मिलता है आदमी को एक नया रास्ता ,नई मंज़िल और जिंदगी जीने की राह

-


Fetching Siddh Goel Quotes