मेरा बिल भी पड़ा हैं
तुम्हारे दिल की राज्यसभा में
इस शीतकालीन सत्र में देखो
अगर पास हो जाए तो…-
Inspired By #PapaMaa
इस उम्र में, मुझे केवल निरंतरता, स्थिरता, सम्मान, और वफ़ादारी में दिलचस्पी हैं।
-
समझ जाओ इस दुनियां के खेल को,
यहाँ शराब बेचने वाले शराब पीते नहीं हैं।-
जानते हो ज़िन्दगी में सबसे बड़ी उलझन क्या हैं ?
जब पता नहीं होता कि
इंतज़ार करना हैं या भूल जाना हैं …..-
हिंदी भाषा वह भाषा है
जो 'अ' अनपढ़ से शुरू होती है
और 'ज्ञ' से ज्ञानी बनाकर छोड़ती है...!!-
खुलने लगे हैं शहर, आओ मुलाकात करेंगे..
मोबाइल मत लाना, हम बात करेंगे...!!❤️💙-
सदी का सबसे खूंखार ख़ातिल कौन हैं?
जो बेगुनाहों के ख़तल पर भी मौन हैं।-
कभी हमसे पूछो हाल_ए_दिल हमारा
आँखों मे अश्क लिए होंठों पे मुस्कान रखते है।-
दुनियां के किसी देश में धार्मिक बहस टीवी पर नहीं दिखाई जाती सिवाए भारत के,
अगर कोई चैनल ये दिखा रहा हैं तो समझ जाइए वो मंहगाई, बेरोज़गारी, बढ़ते बलात्कारों, किसानों, की आत्महत्या को छुपाने की कोशिश कर रहा हैं।-
किसी को शक भी नहीं होता कि ग़मगीन हूँ मैं
मैं ग़म भी दिल में इतनी सफ़ाई से रखता हूँ-