Shrikant Ulhe   (Shrikant Ulhe)
25 Followers · 8 Following

No bio needed. The quotes themselves are enough to describe me...! :)
Joined 1 October 2017


No bio needed. The quotes themselves are enough to describe me...! :)
Joined 1 October 2017
24 NOV 2020 AT 22:49

इन खुली आँखों के पीछे जो सपने बसे है,
इनपर अकसर कई लोग हसे है..
पीछे खीचने को भले सारा जहाँ खड़ा है,
पर एक बारी उड़के तो देख, आगे तेरे खुला आसमान पड़ा है...

-


18 APR 2020 AT 10:16

वो आखरी मुलाक़ात कहलाएगी,
कभी सोचा न था..
तू समंदर में किसी बून्द की तरह खो जाएगी,
कभी सोचा न था.

जो मैं नदी का एक किनारा है तो तू दूसरे किनारे की तरह
दूर जरूर रहती है..
पर इन दो किनारो के बीच आज भी
प्यार की नदी बहती है..!!!

-


31 AUG 2019 AT 22:42

आएगा वो दिन जब भगवा और हरे की जगह अभिमान से सिर्फ "तिरंगा" लहरा होगा,

जब "भगवान के मंदिर" और "सरकार-ए-मदीना"
के दरबार में भाईचारे का पहरा होगा....

-


10 MAY 2019 AT 19:45

दिन भर लोगो की
खामियां निकालते निकालते
ना जाने कब उसकी
रात हो गयी...
पर तकदीर भी ऐसी
कमबख्त चीज है,
किसी दिन उस बंदे की
आईने से मुलाकात हो गयी..!

-


23 APR 2019 AT 23:49

Ideologies have never been
the bone of contention..
What creates the trouble is the way of promoting and propagating them.
Couple up your ideology with violence
and you'll become a TERRORIST.
Couple up the same with non-violence
and they'll call you a GANDHIAN..

-


11 APR 2019 AT 2:03

रात की चौकट पर कही कुछ सपने सुनहरे थे,
उसी चौकट पर समाज की रीति-मान्यताओं के पहरे थे..

बचपन मे जिन सपनो को आज़ादी से अपनाया हमने,
बदलते वक्त के साथ उन्ही सपनो को मजबूरी से दफनाया हमने...

-


13 DEC 2018 AT 3:12

What is a Career??
The journey of changing
her from the
"Queen Of Your Heart"
into the
"Empress Of Your Empire"

-


4 DEC 2018 AT 22:26

"Regret is the most
powerful poison", they say....

Well then, GUILT is the
most powerful reason..!

-


21 NOV 2018 AT 13:59

खूबसूरत सी ग़जब दुनिया बनाई थी भगवान ने,
उसे हमने मजहब में बाट दिया...
भगवे - हरे - नीले की इस लड़ाई ने,
जाने कितने मासूमो को काट दिया.

हर बात पर धर्म के बटवारे में,
शायद अमन की कभी बात न होगी.
बस इतना शुक्र है ऊपर वाले का,
की कभी पानी की कोई जात न होगी...!

-


14 NOV 2018 AT 22:12

When angry, you might
win a quarrel...

But when calm, you'll
win the situation...!!!

-


Fetching Shrikant Ulhe Quotes