COVID -19
21 दिनों का "लाॅकडाउन" देश में बहुत बडा़ "आर्थीक संकट" लेकर आएगा ।।
पर अगर हम इस महामारी को "तीसरे फेस" में जाने से रोक लेते हैं तो बहुत बडी़ उपलब्धि होगी।।
लेकिन सिर्फ लाॅकडाउन से सफलता नहीं मिलेगी हमें सरकार के इस कदम को शत् प्रतिशत् सफल बनाना होगा,
और इसके लिए ना सिर्फ स्वयं जागरूक बनें बल्कि अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें।।
-
#STAY HOME # STAY SAFE
हिंदुस्तान को इटली और स्पेन बनने से रोकें।
अपने व अपनों के स्वास्थय के प्रति सजग रहें।
-
मोहब्बत आग का दरिया है
कभी करना मत...
हो जाए इश्क़ तो निभाना
मुकरना मत...
ज़माना ये सितमगर है तुम
डटे रहना...
यूँ चढ़कर प्यार की कस्ती में
फिर उतरना मत...-
सुखी दो ही लोग हैं दुनिया में,
एक जिसके पास सबकुछ है,
दूसरा जिसके पास कुछ भी नहीं।-
उनसे मिलकर भी मुलाकातें अधूरी सी रहीं...
पास आकर भी सभी दूरीयाँ दूरी सी रही...
यूँ तो भर उम्र सितारों में गुजारी हमने ...
फिर भी सब रंग-ए-हयातें बेनूरी सी रहीं...
-
मंज़र अभी तलक वो भूला नहीं हूँ मैं,
जब तेरे हाथ थामकर बदनाम हुआ था।-
जो बिन छुए हीं गुज़र जाए
मत दे ऐसी हवा मुझको...
जिसे खाकर भी न बच सकूँ
मत दे ऐसी दवा मुझको...
जा सजा ले तेरी डोली
मेरे सपनों की लाश पर...
मैं खुश रहूँगा बस कफन
से सजा दे मुझको।
यही है आश तू भी
एक दिन बनेगा इंसान...
मगर वो दिन आएगा
कब बता दे मुझको।
-
A number of rape cases happening over here is very painful and disgusting...
Now its time here to study the reason behind it...
In my scence Its totally responde due to our unsystematic education system...
I think we should make the surroundings of our nation on learning based,culture based and values based instead of education based-degree based...
And as I think we should go through our holy "Vedas" and "Purans" to make our community and citizens learn about "how to live", "how to behave", "how to creat peace" over the globe By leaving all political azendas like secularism...
In coming decades if we want to save earth then we should spread hinduism over the world not for religious purpose but cultural purpose...
-
अब तल्खियाँ दिखेंगीं तुम्हें मेरे अंदाज़ में,
अब हम भी ढ़ल गए हैं तुम्हारे मिजाज़ में।
अब तक जहान तुमपे लुटाया किया तो क्या
अब उफ्फ तलक ना पाओगी मेरी आवाज में।
-
कट गई तो जिंदगी है जिंदगी
थम गई तो त्रासदी है जिंदगी...
चाहतों की राह पे गर चल दिए
हादसों की है रिवायत जिंदगी...
कुछ पुरानी कुछ नयी तस्वीर सी
धूँधलाती चाँदनी है जिंदगी...
भूल जाना भी कहाँ आसान है
यादों में कटती घडी़ है जिंदगी ...
रोक ली जिसने हवा को साँस में
है उसी को रास आती जिंदगी...
-