शिवम मिश्रा   (Empty bottle)
130 Followers · 91 Following

read more
Joined 28 February 2019


read more
Joined 28 February 2019
29 MAR 2022 AT 23:44

तुम इश्के दरख्त पर सवाल उठाते रहो
ये अच्छा है तुम अपना कमाल दिखाते रहो
तेरे दिए घाव अच्छे लगते है मुझपर
तुम खुसी से अपना तीर चलते रहो

-



गुनाह अभी भी मेरे कुछ अदालतों में लिखी जाएंगी
तारीखों पर मुलाकातों की साजिशे लिखी जाएंगी
वो मुस्कुराते हुएँ मेरे कलेजे को काटता है
ठहरो वरना मैं मशहूर हो जाऊँगा मेरे कत्ल के बाद मैं अखबार के पहले पन्ने पर लिखा जाऊँगा

-


11 JUL 2021 AT 23:59

अभी अभी तो इन बंदीसों से आजाद हुआ हूँ
अब फिर मुस्कुरा कर मुझे कैद में मत डालो

-



ना कोई दर्द ना कोई गिला ना कोई शिकायत है
उसने अपने शौहर के साथ अपनी तस्वीर लगा रखी है
और ये दिल कहता है कि मुझे फिर भी उसी की चाहत है

-


30 JUN 2021 AT 23:57

मैं किसी शख्स से सिर्फ इतना प्यार कर सकता हूँ
वो ता उम्र किसी और कि रहे मैं इंतजार कर सकता हूँ।।

-


21 JAN 2021 AT 16:13

उदास ये सफ़र और कुछ उदास हम है
तुझसे बिछड़ने का ग़म तो नहीं
बस तेरी नाराज़गी से थोड़ी आखे नम है

-


25 NOV 2020 AT 20:44

इश्क़ का दूसरा नाम खामोशी है जनाब

शोर मचा कर इसे बजारू न बनाये

-


30 OCT 2020 AT 18:52

याद उसे करके मुझको थोड़ा जीना मरना पड़ता है
एक बार मुझे जो इश्क़ हुआ तो क्या क्या करना पड़ता है
रहा अटल विसवास मेरा जो उसको घर ले आऊँगा खामोशी से पहरे दारी साम सवेरे करना पड़ता है
आँखे मीचे हुये नयन बख्श जो रहते है
उनको इश्क़ में क्या क्या सहना पड़ता है

-



यहाँ पांव जरा सम्हल रखना ऐ हम सफ़र

यह मेरे उसूल का शहर है

-



इस भीड़ भरे शहर कुछ मीठी यादो के पन्ने फट जाते है


मन कितना भी मैला हो आँसू से सब धूल जाते हैं

-


Fetching शिवम मिश्रा Quotes