Shivam Giri   (@सोचा नही)
14 Followers · 3 Following

read more
Joined 23 July 2020


read more
Joined 23 July 2020
16 SEP 2024 AT 19:47

मुझे शराब पिलाई गई है उनकी आखों से ,

मेरा नशा तो अब होश आने के बाद भी उतरेगा ।।

-


3 AUG 2024 AT 23:22

वक्त तो गुजर ही रहा है
इसे काबू करे भी तो कैसे ?

ना काबू कर सकते है उगते सूरज को ,
ना काबू कर सकते है ढलती शामो को ,

अरमान और ख्वाब तो देखे बहुत थे ,
वो बचपन था , हम भी बच्चे थे ।।

बूढ़े हो रहे है हमारे मां बाप ,
और कमज़ोर हो रहें है हम ,

वक्त तो गुजर ही रहा है
इसे काबू करे भी तो कैसे ?

-


21 MAR 2024 AT 18:21

उनकी एक निगाह से ही
न जाने कितने घायल हों जाते है ,
उनकी सादगी और उनकी दीदार से
सारे पागल हों जाते हैं ,
कोहराम मच गया है
इस संसार के सभी जगहों पर उनके नाम का ,
जब भी वो छूती है फूलों की पंखुड़ियों को ,
वो फूल खुशीं से आसमान के तारें बन जाते है ।।

-


21 MAR 2024 AT 2:04

दोस्त , उसे वक्त देना होता तो कॉल बैक करूंगी कहकर भूल न जाती ।।

-


21 MAR 2024 AT 1:58

यार क्या ही मिलता है इतनी शरारतें करके उसे ,

जब सीरियस होना हो तो मस्ती करती है
जब मस्ती करना हो तो सिरियस हो जाती है
जब रोना हो तो हसने लगती है
जब हंसना हो तो रोने लगती है
जब लड़ना हो तो प्यार करती है
जब प्यार करना हो तो लड़ने लगती है
जब जागना हो तो सो जाती है
जब सोना हो तो जाग जाती है

हे भगवान क्या बिगाड़ा था मैने तेरा मुझे बता दे
या मेरे पापों का घड़ा भर चुका तो एहसास दिलाने का और कोई तरीका भी तो हो सकता था ।।

-


21 MAR 2024 AT 1:32

काश वो बता सकती कि मजबूरी क्या थी उसकी ,
ज़माने को चुप कराने की हिम्मत तो कर पाते हम ।।

-


21 MAR 2024 AT 1:17

कभी पलकें बिछाकर बैठे थे उनके लिए ,

अब उस गली से भी नफरत होती हैं ,
जिस गली में उसका घर हुआ करता था ।।

-


10 SEP 2023 AT 13:42

एक ऐसी लड़की जिसकी हरकतें देखो तो बच्चे भी सीधे लगने लगे ,
मासूमियत ऐसी कि हर दीवानगी भी कम लगने लगें ,
फोटोज़ खिंचवाने का शौक तो हैं पर दुनिया से छिपाना भी एक कला है ,
दोस्तों की संख्या भले ही कम हो पर ऐसा नहीं की हर किसी से उम्मीदें पलने लगे ,

जीती भले ही वो आज में है पर आज का काम दस दिन बाद याद आता है ,
शॉपिंग की लिस्ट भले ही कितनी लंबी हो इनका विंडो शॉपिंग बन जाता है ,
दूसरे इनको कुछ भी समझे हमारी सुपरस्टार है ये ,
मेहनत ये जी तोड़ के करती मशहूर ऐसे थोड़ी कोई हों जाता है l।

इंटेलीजेंट इतनी कि बड़े डिसिजन सोच समझ के लिया करती है ,
अंजाम फिर कुछ भी किसी से ना ये झुकती है ,
हर सेना झुक जाए इनके आगे ऐसी ये बलवान है ,
ये है एक कलवान और इनकी खुद की एक पहचान है।।

सारे जगत की भलाई को ये अपनी भलाई समझती है ,
दो रुपए भी बच जाए तो खुशी से गर्व भी करती है ,
जब खुशी से दौड़ती है तो मिस्टर बीन जाती है ,
हंसते हंसाते रहती है सबको अपना बना के रहती है ।।

-


23 NOV 2022 AT 14:50

अरे माना कि कमियां है हममें और रहेंगी ,

पर दूर जाने की वजह कुछ और है ।।

-


16 NOV 2022 AT 18:01

एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते हैं हम ,

वो बेवजह बात तो नहीं करतीं,
खुद की ख्वाहिशों को , खुद के सपनों को ,
खुद के अरमानों को , खुद के इरादों को संजो कर रखती है
पर वो बेवजह बात नही करती ,
चेहरे पर शिकन आ जाती हैं पर शिकन लाना नही चाहती ।।
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते है हम ,

कोई शोख नही उसे सजने का सवरने का ,
सादगी का भरमार हैं वो ,
हमसे पूछो क्या कमाल है वो ,
जीरो फिगर कर रक्खा है उसने ,
पर गुस्सा आ जाए तो हाई फीवर है वो ,
दोस्तो पर अपनी जा लूटा दे , ऐसा व्यक्तित्व को हमारा नमन ।।
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते है हम ,

छोटी छोटी बातों से खुश हो जाती है ,
दुखों का पिंडारा खूब छुपाती है ,
दीदी और जीजा की बड़ी वाली लाडली है ,
पर अपनी दोस्त कुच्चू को सब बताती है
प्रिया की शादी का मानती है खुशी और कभी गम ,
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते है हम ,

दिन भर फुदक फुदक कर काम करती रहती है ,
खाना खाने को बोलो तो खूब नखरे दिखाती है ,
कुछ भी बोल दो तो दांत दिखाती है ,
उसकी हरकतों के कायल है हम ।।
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते है हम ।।

-


Fetching Shivam Giri Quotes