मुझे शराब पिलाई गई है उनकी आखों से ,
मेरा नशा तो अब होश आने के बाद भी उतरेगा ।।-
Dream : One Day I would have My love “Yamha R1” ♥️
Kabhi kabhi shayar bann... read more
वक्त तो गुजर ही रहा है
इसे काबू करे भी तो कैसे ?
ना काबू कर सकते है उगते सूरज को ,
ना काबू कर सकते है ढलती शामो को ,
अरमान और ख्वाब तो देखे बहुत थे ,
वो बचपन था , हम भी बच्चे थे ।।
बूढ़े हो रहे है हमारे मां बाप ,
और कमज़ोर हो रहें है हम ,
वक्त तो गुजर ही रहा है
इसे काबू करे भी तो कैसे ?-
उनकी एक निगाह से ही
न जाने कितने घायल हों जाते है ,
उनकी सादगी और उनकी दीदार से
सारे पागल हों जाते हैं ,
कोहराम मच गया है
इस संसार के सभी जगहों पर उनके नाम का ,
जब भी वो छूती है फूलों की पंखुड़ियों को ,
वो फूल खुशीं से आसमान के तारें बन जाते है ।।-
यार क्या ही मिलता है इतनी शरारतें करके उसे ,
जब सीरियस होना हो तो मस्ती करती है
जब मस्ती करना हो तो सिरियस हो जाती है
जब रोना हो तो हसने लगती है
जब हंसना हो तो रोने लगती है
जब लड़ना हो तो प्यार करती है
जब प्यार करना हो तो लड़ने लगती है
जब जागना हो तो सो जाती है
जब सोना हो तो जाग जाती है
हे भगवान क्या बिगाड़ा था मैने तेरा मुझे बता दे
या मेरे पापों का घड़ा भर चुका तो एहसास दिलाने का और कोई तरीका भी तो हो सकता था ।।-
काश वो बता सकती कि मजबूरी क्या थी उसकी ,
ज़माने को चुप कराने की हिम्मत तो कर पाते हम ।।-
कभी पलकें बिछाकर बैठे थे उनके लिए ,
अब उस गली से भी नफरत होती हैं ,
जिस गली में उसका घर हुआ करता था ।।-
एक ऐसी लड़की जिसकी हरकतें देखो तो बच्चे भी सीधे लगने लगे ,
मासूमियत ऐसी कि हर दीवानगी भी कम लगने लगें ,
फोटोज़ खिंचवाने का शौक तो हैं पर दुनिया से छिपाना भी एक कला है ,
दोस्तों की संख्या भले ही कम हो पर ऐसा नहीं की हर किसी से उम्मीदें पलने लगे ,
जीती भले ही वो आज में है पर आज का काम दस दिन बाद याद आता है ,
शॉपिंग की लिस्ट भले ही कितनी लंबी हो इनका विंडो शॉपिंग बन जाता है ,
दूसरे इनको कुछ भी समझे हमारी सुपरस्टार है ये ,
मेहनत ये जी तोड़ के करती मशहूर ऐसे थोड़ी कोई हों जाता है l।
इंटेलीजेंट इतनी कि बड़े डिसिजन सोच समझ के लिया करती है ,
अंजाम फिर कुछ भी किसी से ना ये झुकती है ,
हर सेना झुक जाए इनके आगे ऐसी ये बलवान है ,
ये है एक कलवान और इनकी खुद की एक पहचान है।।
सारे जगत की भलाई को ये अपनी भलाई समझती है ,
दो रुपए भी बच जाए तो खुशी से गर्व भी करती है ,
जब खुशी से दौड़ती है तो मिस्टर बीन जाती है ,
हंसते हंसाते रहती है सबको अपना बना के रहती है ।।-
अरे माना कि कमियां है हममें और रहेंगी ,
पर दूर जाने की वजह कुछ और है ।।-
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते हैं हम ,
वो बेवजह बात तो नहीं करतीं,
खुद की ख्वाहिशों को , खुद के सपनों को ,
खुद के अरमानों को , खुद के इरादों को संजो कर रखती है
पर वो बेवजह बात नही करती ,
चेहरे पर शिकन आ जाती हैं पर शिकन लाना नही चाहती ।।
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते है हम ,
कोई शोख नही उसे सजने का सवरने का ,
सादगी का भरमार हैं वो ,
हमसे पूछो क्या कमाल है वो ,
जीरो फिगर कर रक्खा है उसने ,
पर गुस्सा आ जाए तो हाई फीवर है वो ,
दोस्तो पर अपनी जा लूटा दे , ऐसा व्यक्तित्व को हमारा नमन ।।
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते है हम ,
छोटी छोटी बातों से खुश हो जाती है ,
दुखों का पिंडारा खूब छुपाती है ,
दीदी और जीजा की बड़ी वाली लाडली है ,
पर अपनी दोस्त कुच्चू को सब बताती है
प्रिया की शादी का मानती है खुशी और कभी गम ,
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते है हम ,
दिन भर फुदक फुदक कर काम करती रहती है ,
खाना खाने को बोलो तो खूब नखरे दिखाती है ,
कुछ भी बोल दो तो दांत दिखाती है ,
उसकी हरकतों के कायल है हम ।।
एक ऐसा चेहरा है जिसे देखना चाहते है हम ।।-