वक्त की बेबसी है
वरना जी तो कोई नही पाता है
कौन सा शक्श अपनो को खो के
दर्द छुपाना चाहता है
कुछ अपनो के लिए हमेशा
झूठी मुश्कान के साथ जीया जाता है
यहा हर वक्त बेबसी में जीया जाता है
यहा हर दर्द को छुपाने के लिए
हमेसा मुस्कुराया जाता है
यहा हर वक्त बेबसी में जीया जाता है
-
@shiksha24sept
हर वक़्त लड़ता है, हर वक़्त झगड़ता है
पर फिर भी हमेसा मेरा काम पूरा करता है
थोड़ा सा पागल है, थोड़ा नादान है
फिर भी मेरी परेशानी को वो दूर करता है-
रख के दर्द को दिल में
फिर आज किसी ने मुझे अकेला छोड़ा है
दुनिया की ख़ुशी के लिए
आज उसने मुझे फिर से दर्द में ढकेला है-
फूलों पे चलना था
हम खाटों पे अब चल रहे
नए वक़्त के दौर में
अपने ही दुश्मन बन रहे-
भगवान ने प्यार भले ना लिखा हो किस्मत में
पर दोस्त बहुत अच्छे लिखा है किस्मत में...❤️-
कितने पत्थर खाए
पर हार नही मानती ज़िन्दगी
कितने दर्द सहे
पर रुक नही जाती ज़िन्दगी
खामोशियों के पन्नो में
यु चुप सी है अब ज़िन्दगी
जैसे लफ़्ज हज़ार हो
पर सम्हल ही जाती है ज़िन्दगी
फिर भी हर एक मोड़ पे
हार नही मानती ज़िन्दगी-
If you permission me
Then I want to hold your heart in my heart
😍😍-
कुछ छूट गया पीछे
कुछ रह गया पीछे
वक़्त के हाथों से
रेत छूट गया नीचे-
एक वक्त ही नही है मेरे पास
बाक़ी खुशियां अकेले में भी सारी है मेरे पास-
माफ़ी गलतियों की दी जाती है
किसी की ज़िंदगी बर्बाद करने की नही...-