शिखा श्रीवास्तव   (शिखा अनुराग)
4.3k Followers · 503 Following

read more
Joined 18 January 2017


read more
Joined 18 January 2017

कभी-कभी सिर्फ किसी से प्रेम करना ही काफ़ी नहीं होता है।
छोटे-छोटे से लम्हों में उस प्रेम को ज़ाहिर करना भी जरूरी होता है।
भले ही प्रेम में शब्दों के कोई मायने ना हों लेकिन अहसासों के मायने तो होते हैं।
वो अहसास जिन्हें कभी-कभी बयां कर देना प्रेम को, हमारी जिंदगी को और खूबसूरत बना देता है।

-



अगर माँ से है मायका
तो सास से ससुराल है
जो सौंपती हमारे हाथों में
अपना सारा घर-संसार है
तीज त्योहार पर स्नेह से
वही तो याद हैं दिलाती
सुनो बहू कोरी कलाई पर
सजा लो तुम मेंहदी
सिखाकर हमें रस्में नयी नयी
परिवार का अटूट हिस्सा
वो हमें हैं बनातीं
अल्हड़ नादान लड़की को
ढालती हैं वो परिपक्व स्त्री में
कभी डांट से कभी प्यार से
जिम्मेदारियों को उठाने लायक
बना देती हैं मजबूत हमारे कंधे
उनके स्नेह और मार्गदर्शन की छांव पाकर
आबाद होता है हमारा ये जीवन
सास है तो है जिम्मेदारी आधी
और दोगुनी हमारी खुशियां हैं
उनसे ही हैं सारे रिश्ते
वर्ना सब कागज की पुड़िया है

-



आज है वीर शहीदों का दिन,
है हृदय से उन सबको नमन।

-



याद आती है जब भी वो बचपन की होली,
आंसुओ से भर जाती है मेरी ये झोली।

-



यादें तुम्हारी
तन्हा नहीं रहने देती मुझे तन्हाई में
रखती हूं खुद को व्यस्त उन बीते सुनहरे लम्हो में
चला जाता है अकेलापन ये देख दबे पांव दामन से
की तुम्हे प्रेम करना है ज़िन्दगी मेरी
और ज़िन्दगी है मेरी तुम्हारी पनाहों में

-




पता नहीं हम क्यों नहीं सीख पाते अकेलेपन की क़द्र करना। उसे उदासियों और आंसुओं में गँवा देते है। पता नहीं हम क्यों किसी और पर निर्भर हो जाते है अपनी मुस्कान के लिए।
हम सीख ही नहीं पाते अपने साथ जीना अपने साथ खुश रहना।
दरअसल अकेलापन एक मौका है खुद को जानने का समझने का अपने सवालों के जवाब ढूँढने का।
इस दुनिया के अलग अलग रंगों को समझने का।
और हमें इसे आंसुओ और उदासियों में बर्बाद करने से बचना चाहिए।

-



उन सभी आदरणीय शिक्षकों को हृदय से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं जिन्होंने जीवन के अनमोल पाठ पढ़ाकर इसे जीने लायक बनाया।

जिन्होंने सिखाया मुश्किलों में हार मानकर बैठ जाने की जगह उससे भिड़ जाना और जीतकर निकलना।

जिन्होंने सिखाया एक हार जीवन का अंत नहीं।

जिन्होंने सिखाया जीवन हर हाल में सुंदर है।

Happy Teacher's Day

-



मेरे ईश्वर
जब इस वक्त
मेरा जीवन
दुख और निराशाओं
में घिरा है
है तुमसे बस यही
एक प्रार्थना
तुम पर मेरा विश्वास
कभी कमजोर ना पड़े

-



है जो संग तुम्हारा प्यार
पा लिया है मैंने सारा संसार
तुम्हारे नाम की मेहंदी
है जीवन का सुंदरतम उपहार
सुनो प्रियतम
होना जो कभी तुम उदास
तब याद करना तुम
मेरी ये एक छोटी सी बात
तुम्हारे होंठो पर खिलती मुस्कान
है तुम्हारी जीवनसंगिनी का श्रृंगार

हरितालिका तीज की ढ़ेरों शुभकामनाएं

-



देखा नहीं कभी
एक-दूजे को
पर कभी ना तुम्हें
मैंने पराया पाया
है नहीं कोई जीवन में
जो हो तुम जैसा अपना
लगता है ऐसा कभी-कभी
तुम सच हो
या हो कोई सुंदर सपना
करती हूँ मैं दुआ यही
साथ तुम्हारा ना छूटे
सब रूठे इस जहाँ में मुझसे
पर मेरी दीदी ना मुझसे रूठे
और अगर है ये सपना भी
तो खुदा करे
कभी मेरी नींद ना टूटे

-


Fetching शिखा श्रीवास्तव Quotes