Ijjat chahiye toh sabko hai par deni kisiko nahi
-
Karni thi tumse baatein hazaar,
Par tumse na ho saka thoda sa bhi intezaar,
Pal do pal ki thi ye mulakaat,
Par tum rula gye hume jaar jaar,
Ab na raha tumhara intezaar,
Kyuki tm the hi nahi hamare yaar...-
रुख बदलते हुए चढ़ता जा रहा,
उसे उसकी खूबसूरती का पहनाने ताज!
ख़ुशी का ठिकाना न रहा उसके और
खिलखिला उठी वह बन कर चांदनी रात।।।-
कभी किसी से इतनी उम्मीद न रखना की
उम्मीद के साथ तुम भी टूट जाओ।।।-
सूना है असर करती है दुआएंँ सबकी,
जब घुल जाए विश्वास की ऐसी गोली,
जो कर दे आपकी हर मनोकामना पूरी,
सफल तो होगी सबकी मुराद इक दिन,
बस सब्र रखने के अभी है दिन!!
-
यह दुनिया भी अजीब है,
अक्सर यह अपनों से भागती है,
और परायो पर विश्वास करती है!!-
चाहकर भी भूल ना सकी तुमको,
क्योंकि तुम्हे भूल कर जीना
हमने कभी जाना ही नहीं
आख़िरकार तुमने हमें सीखा ही दिया,
जहाँ आपकी क़दर नहीं,
वहाँ जाना किसी भूल से कम नहीं!!!
-
Try to Distract Yourself from
Negativity and,
It's better to Not let them
Effect your Mental Health
because,
Mental Health is Equally matters
that of Physical Health..
-