Chhor diy@ m@ine logo ki p@rb@h krn@
Log @ksh@R bhul j@te h@in-
थोड़ी सी दूरी क्या बनाई.....
उनसे,,,,
उन्होंने मुड़कर भी नहीं देखा...
हमें...!!!-
सब बात अपने पे ना लिया करो तो
बेहतर होगा..
हर लिखी बात तुमसे जुड़ी हो ये
जरूरी तो नही..!!
-
जिनकी हम जितनी केअर करते हैं
अक्सर वही लोग हमें नहीं
समझते !-
हा लोगों को पहचानने में भूल कर बैठता हुँ
बार बार लोग धोखा देते रहते हैं,
और मैं अपना समझ कर माफ करता जाता हूं ,
कि वो समझे गें मुझे।-
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं,
जो आप से प्यारी - प्यारी बातें बोल कर
आप से झूठ बोल रहे होते हैं।।-
हाँ छोड़ दिया मैंने उनके लिये सोचना,
जो अपने होते हुए भी
प्रयो जैसा व्यबहार करते थे।।-
.Ek. .G@lti.
Kabhi kabhi ek galti se
Ek .Dil.
Ek .ummid.
Ek .khwaab.
Ek .bhrosha.
Ek .Rishta.
Sab kuch toot jaata h.-
Kuch log dil or nazro
se is qudar utrte hain ,
ki nafrat ke
kabil v nhi rahte.-