Shankar Kumar  
15 Followers · 3 Following

Joined 25 June 2018


Joined 25 June 2018
26 JAN 2022 AT 1:03

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ☂️☂️☂️☂️☂️

-


26 DEC 2021 AT 21:48

मै तो आखे देखकर ही बतला दूँगा कि तुम मे से किस किस ने दरिया देखी है....

-


26 DEC 2021 AT 21:43

आपने मुझे डुबोया हैं किसी और जगह इतनी... गहराई समंदर में कहाँ

-


25 DEC 2021 AT 16:22

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना.... HAPPY CHRISTMAS

-


15 DEC 2021 AT 17:50

एक कलम, एक किताब, एक बच्चा और एक शिक्षक दुनियाँ बदल सकता हैं...... (मलाला यूसुफ ) GOOD EVENING JPS FAMILY

-


1 DEC 2021 AT 15:46

और ही दुनिया में मिली थी मुझसे , तू किसी और ही मौसम की महक लायी थी डर रहे थे कि कहीं जख्म भर न जाए और तुम मुठ्ठी भर भर के नमक लायीं थी Tahazeeb

-


30 NOV 2021 AT 1:23

परीक्षा के दिन ही परीक्षा रद्द हो जाना

इससे बड़ी उपलब्धि अब क्या ही होगी

#UPTET

-


30 NOV 2021 AT 1:13

जिस प्रकार बिना चर्चा के कृषि कानून लाए गए और बिना चर्चा के वापस लिए इससे साबित होता है सरकार चर्चा से डरती है।आखिर इन कानूनों को बनाने के पीछे कौन सी शक्ति थी ?

-


30 NOV 2021 AT 1:09

जब कृषि कानून पारित करें गए तब विरोध में लाखों किसान सड़कों पर उतर आए लेकिन आज जब निरस्त करें गए तब आज पूरे देश से एक भी किसान ने इन क़ानूनों को बहाल रखने की माँग नहीं की।

#लोकतंत्र

-


20 NOV 2021 AT 14:35

विरासत से तय नहीं होते सियासत के फैसले,
ये तो उड़ान तय करता है आसमां किसका है ।

-


Fetching Shankar Kumar Quotes