मैं आऊंगी सितारों की तरह तुम्हारे साथ ही बस जाऊंगी
तुम्हें सताए हुए हर पल की कीमत चुकाऊंगी मैं एक दिन जरूर तुम्हारे पास आऊंगी ।-
Wish me on 21 august
I am not a writer but I love to write my feelings..
Only... read more
यूं कस के हाथ थामे रखना,
की मैं लड़खड़ाती बहुत हूं ।
खुद ही पूछ लेना हाल मेरा,
की मैं तुमसे छिपाती बहुत हूँ।
जानते हो ना,
भीतर समंदर छुपाये
मैं मुस्कुराती बहुत हूँ।।।:)-
क्यों बताऊँ मैं अब दर्द - ए - दिल किसी को।।
जब मरहम के बदले नमक ही लगाना है सभी को।।।।-
सस्ते नशों का शौक नहीं है हमें,❤
हमें बर्बाद करने के लिए इश्क़ करना होगा ।।-
रास्ते ज़िंदगी के कहाँ पूरे होते है !!
ख्वाइशें जहाँ खत्म हो जाये ,
समझ लेना मंजिल वही है।।।-
सारे किस्से अब अनजाने से लगते है ,
तेरी नगरी में अब हम पुराने से लगते है,
क्या कहे "महादेव"
हम अब बस तेरे दीवाने से लगते है!!!-
क्या लिखूं ,
ज़िंदगी की उलझने कुछ यूं बढ़ी है
की लिखने के लिए लफ्ज़ ही नहीं है।।।।
🤐🤐🤐-
मैंने दिन कटाई, शाम आई।
और जब रात तक भी तुझसे बात न हो पाई
तो " दिल बेचारा "हो गया।।।-
चाय की लत नहीं है मुझे,
मेरे लिए तो तेरे इश्क़ का नशा ही काफ़ी है !!😍-