जरूरत ही नही उस जीत की जिसमे नही हो तुम,
तुम्हारे साथ की खातिर चलो हम हार जाते है।-
Shailendra Gupta
(Shailendra)
46 Followers · 127 Following
Joined 16 June 2020
23 FEB 2023 AT 5:58
22 JAN 2023 AT 8:42
शिकायत कुछ नहीं तुझसे कि तेरा साथ नहीं !!
बस तू खुश रहना अपनी तो कोई बात नहीं !!-
2 MAY 2022 AT 12:27
कम हो रही है उसकी मुहब्बत की आँच अब
मैं बर्फ़ हो रहा हूँ उसे होश तक नहीं
😘😘-
27 MAR 2022 AT 20:10
अजीब जुल्म करती है तेरी यादें मुझ पर
सो जाऊं तो उठा देती है!!
-
17 FEB 2022 AT 6:45
बुरा ये नहीं लगा की तुम्हे अजीज
कोई और है
दद॔ तब हुआ जब हम नजर
अंदाज किये गए !!!-
27 JAN 2022 AT 20:29
ये वक्त बेवक्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम,
कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा समझते हैं..!!-
26 JAN 2022 AT 7:18
ख़ुद को तमाशा न बना शैलेंद्र किसी कि चाहत में.!
बर्बाद करना लिखा है इश्क़ की आदत में..!!
-
18 SEP 2021 AT 16:01
हमसे नफरत करने वाले
आज हमारे हालात देखकर
बहूत खुश हो रहे है, अरे!
मैंने तो खुद का बुरा करके भी
आपका भला चाहा है।
-
13 NOV 2021 AT 7:00
कमाल की होती है ये मोहब्बत..
जीते जी खुद को रुलाती है....
मारने के बाद आशिक को..-