स्वप्न आता स्वर्ग का,
दृग-कोरकों में दीप्ति आती,
रास्ते का एक काँटा,
पाँव का दिल चीर देता,
रक्त की दो बूँद गिरतीं,
एक दुनिया डूब जाती,-
The combination of safty valwe and buffer state
will make your empire unbreakable
but always remember when
Aurangzeb comes
there is no concept of unbrecablity
Dakkhan vijay to hoga hi .........-
कदम-कदम पर यहाँ खड़ा पातक है,
हर तरफ लगाये घात खड़ा घातक है।
घातक है, जो देवता-सदृश दिखता है,
लेकिन, कमरे में गलत हुक्म लिखता है....
दिनकर
-
“जो सत्य जान कर भी न सत्य कहता है,
या किसी लोभ के विवश मूक रहता है,
उस कुटिल राजतन्त्री कदर्य को धिक् है,
यह मूक सत्यहन्ता कम नहीं वधिक है !
'Dinkar'-
When you become
Duryodhana of 17th day
Your all choices will lose
Their meanings....
-
बहोत ढूंढने के बाद ये मंज़र मिला है
रेगिस्तान पानी से तर,
प्यासा समंदर मिला है
सोचता हूँ फेर लूंगा मुँह देख कर उसे
पर हर बार सामने उसके
सजदे में ये सर मिला है।
-
जिंदगी अगर उंगली करना
बंद कर दे तो ज्यादा खुश
मत होना, हो सकता है
वो बम्बू लाने गई हो !
— % &-