Saumil Gahlawat   (मुख़्तसर)
106 Followers · 94 Following

थोड़ा फक्कड़, थोड़ा पियक्कड़, थोड़ा घुमक्कड़ और थोड़ा सा कवि
Joined 7 October 2017


थोड़ा फक्कड़, थोड़ा पियक्कड़, थोड़ा घुमक्कड़ और थोड़ा सा कवि
Joined 7 October 2017
21 APR AT 12:23

हर किसी को यहाँ चाँद चाहिए
हर किसी को जीतना ज़माना है
आगे बढ़ने की अंधी दौड़ में
कुचले जाते कई रोज़ाना हैं

महँगाई के इस दौर में
सस्ती हो गयी जान है
पल पल बढ़ती इस भीड़ में
खो गया कहीं "इंसान" है

-


31 DEC 2023 AT 12:34

ले जाते हैं
बोझ पिछले सालों के
साथ अपने

OK Google.
How to factory reset my life
to default settings?

-


31 OCT 2023 AT 19:49

Below the grim banyan
Rustled, the fallen leaves looking lost
Every tree around painted a similar picture
Alas, Autumn had taken control
Killing them dryly

-


28 OCT 2023 AT 11:47

सुकून के समंदर में
आरामपरस्ती की कश्ती पर
क्या खूब वक़्त कट रहा था
इश्क़ में डूबने की
एक ऐसी सनक उठी
तूफानों से लड़ते फिरते हैं
ऐ दिल, कभी तेरी न सुन कर
कभी सुन कर, पछताते हैं

-


24 OCT 2023 AT 17:28

अच्छा हो या बुरा
वक़्त है, वक़्त तो बीतेगा
तू हारेगा ऐ दोस्त
तभी तो कोई जीतेगा

-


15 OCT 2023 AT 19:53

कि अब ये ज़रूरत से ज्यादा कहने की आदी हो गई है
मेरी ख़ामोशी भी अब बाग़ी हो गई है


-


14 OCT 2023 AT 11:50

Match तो tinder पर होते हैं,
भारत-पाकिस्तान की तो "जंग" होती है




-


14 OCT 2023 AT 11:41

बिखेरता हर सांस खुश्बू चाहत की
छलकती है जो आँख महबूबा की
होगी दिलदार के आने की आहट ही

कि बरसेगा आज सावन जी भर के

-


11 OCT 2023 AT 19:11

जब सारे काम धाम से
सुबह से, शाम से
इज़्ज़त से, इनाम से
महफ़िल से, जाम से
इस दुनिया तमाम से
तब सुकूँ मिलता है तो बस
इक तेरे नाम से, इक तेरे नाम से

-


6 OCT 2023 AT 17:24

Random rich looking dudes sitting in a restaurant discussing which cryptocurrency they will invest their crores in.

*Le me sitting on the next table

-


Fetching Saumil Gahlawat Quotes