सौभाग्य द्विवेदी   (सौभाग्य द्विवेदी)
1.9k Followers · 353 Following

read more
Joined 11 August 2017


read more
Joined 11 August 2017

मुलाकात हुई जब उस किरदार से

गहरा हुआ इश्क उनके इक दीदार से


-



अंग्रेजो के दमन से देश को आज़ादी दिलवाने वाले महान संत जिन्हें आज पूरा विश्व नमन करता है

महात्मा गांधी जी को शत शत नमन 💐💐

-



हक़ खुद पर उन्हें दे देते
वे ही कर जाते है हिमाकत
छोड़ जाने वाले की कमियां गिनाते
निभाने वाले की देखते है काबिलियत


-



मंजिले अपनी कहा तक लिखी
है कहाँ तक का अपना ये सफर
दूर तलक सिर्फ अश्कों सा पानी है
क्यू किनारे नही आते इसके नज़र
मिले तो हैं "वो" ये पल भर की खुशी है
दूर चले जाएंगे कभी बस इसी बात का है डर

-



रहती खुद की खबर नही..
चढ़ सिर पे ये कैसा खुमार है
वक़्त का भी चलता पता नही
कहते शायद क्या इसे ही प्यार है..?

-



अंग्रेजी कैलेंडर नही है बदला
नही ही "पटाखो" का शोर है..

मीठी सी "कोयल" की आवाज गूंजी
ये न कोई DJ का कान फोड़ है

ये प्रकृति का नया साल है
देखो नई रंगत चारो ओर है
मीठे आम के बौर निकल है आये
नई कोपलें संग हरियाली है छाई


आप सभी को "अपने देश 😍अपनी माटी और अपनी सँस्कृति वाली☺️
नूतन वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं!💐

-



कदर वादे निभा सकने वालो की करते ही कहाँ

तन्हा छोड़ जाने वालो के लिए अक्सर रोते है लोग

-



शक्लें बदलता रोज ही
ये तो महज "नाम का इश्क"

चाहत लिए हूँ वफ़ा की तो
मेरे भला किस "काम का इश्क"

-



इश्क में उसके शायद मैं "बेनाम" था

पर जो चेहरे पे था वो तो "सरेआम" था


-



"हाथ" बढ़ाते कई है मेरी तरफ

पर उनमें वो "तुम सा" साथ कहाँ है

थाम कैसे लूं उनका दामन अब

"प्यार" में उनके इतनी औकात कहाँ है

-


Fetching सौभाग्य द्विवेदी Quotes