आजाद हुआ आज के दिन देश हमारा
इस वास्ते पंद्रह अगस्त है हमे प्यारा
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं-
तब कही जाकर कोई मशहूर हो
बस लिखने का शौक है और उससे ज्यादा पढ़ने का ...पुरा... read more
अपने हौसलों से वो उड़ान भरती है
हाँ वो एक कामयाब लड़की है
बन्द आंखों से सपने देखे सब
वो अपनी मेहनत से पूरे करती है
मैने देखा है उसकी शिद्दत को
छू ले मिट्टी तो सोना करती है
होके मायूस अगर कोई आये
हौसले वो बुलंद करती है
कामयाबी का उसको शौक नही
फिर भी वो दिलो पे राज करती है ।।-
आसमां है और बाकी है सितारा एक प्यारा
चल रही है सांस मद्धिम
बढ़ रही है रात मद्धिम
और बढ़ता जा रहा है गगन में वो एक सितारा
राग जीवन का नही है
भय मरण का भी नही है
एक जैसा रह गया मै और एक बस वो सितारा
है यही एक आस बाकी
साथ है विश्वास बाकी
नेक दिल से जो किया है
वो रहेगा साथ बाकी
बहुत है गहरा अंधेरा पर चमकता वो सितारा
चल रहे है किस डगर पग
है यही धरती यही नभ
और मीलों बढ़ रहे जो फासले क्या हो कभी कम
फिर भी दूरी नापता ही जा रहा है वो सितारा एक प्यारा-
श्रुत पंचमी पर्व की महिमा अपरंपार है
जैन शास्त्र की रचना इस दिन हुई पहली बार है ,
धरसेनाचार्य ने इस दिन षट्खंडागम रचना की
पुष्दन्त और भूतबलि गुरु को नमन बारंबार है ,
धर्म की रक्षा शास्त्र की रक्षा करना हमारा काम है
श्रुत पंचमी पर्व मनाना जैन धर्म की शान है ,
महावीर की वाणी हम तक पहुंचाई इन ग्रंथों ने
सच्चा मार्ग दिखाकर किया हम पर बड़ा उपकार है ,
ज्ञान की जय हो शास्त्र की जय हो जैन धर्म जयवंत हो
सदा सदा ये धर्म रहे और पर्व सदा जयवंत हो
शास्त्र बचाओ जिनवाणी बचाओ सच्चा जैनी कहलाओ
जैन धर्म की रक्षा करना हर जैनी का पहला काम है
श्रुत पंचमी पर्व की महिमा अपरंपार है
जैन शास्त्र की रचना इस दिन हुई पहली बार है ।।-
वो अल्हड़ दिन
वो मस्ती भरे पल
न आज की चिंता
क्या कल की फिकर
जो था वो उसी वक़्त था
बिना किसी स्वार्थ के
वादे के बिना निभाते थे
साथ एक दूजे का
जाने कहां गए वो दिन....
-
The words we speak
In front of God
In need
The inner voice
With no words
But with full of
Feelings-