आज तेरे शहर आए हैं,थोड़ी सी यादें लेकर आए हैं
मैं जानता हूँ कि तुम नही आओगी,इसलिए हल्की-सी बारिश लेकर आए हैं-
Sanwariya Bhinai
(Sanwariya bhinai⛈️✍️)
33 Followers · 19 Following
बदमाश बालक
Joined 4 June 2019
6 JUN 2021 AT 16:45
6 JUN 2021 AT 16:39
1 MAY 2021 AT 16:45
16 SEP 2020 AT 20:00
"इतने 'खुश नसीब' कहाँ हैं हम
जितने तस्वीरों में नज़र आते हैं"-
13 SEP 2020 AT 18:10
जब हम पर सबकी मनमानी होती है
ख़ुद के सपनों की कुर्बानी होती है
पहले पहले सब कुछ उलझा लगता है
धीरे धीरे फिर आसानी होती है
जीते जी तो हाल नहीं पूछा हमने
मरने पर फिर क्यूं हैरानी होती है
बरसों बाद दिखा चेहरा तो समझे हम
कैसे एक तस्वीर पुरानी होती है
घर का क्या बाहर से अच्छा लगता है
पर घर अंदर वीरानी होती है
हर कृष्णा का प्रेम अधूरा होता है
हर कृष्णा की एक दीवानी होती है
-
9 SEP 2020 AT 18:48
7 SEP 2020 AT 15:13
वो अपने आप को बहुत खूबसूरत समझती हैं, उसे नही पता उसके जैसी रोज मेरे घर आके पूछती है
"छाछ है कि" 🤣🤣होव तो घाल दयो🤣🤣🤣
🤣🤣🤣
-
6 SEP 2020 AT 21:33
4 SEP 2020 AT 21:03
खुसरो दरिया प्रेम का, उल्टी वा की धार !
जो उतरा सो डूब गया, जो डूबा सो पार !!
- अमीर खुसरो-