चांद कि शितल रोशनी में खिली
खुशनुमा ये ज़िन्दगी हैं
देखो, सुरों कि सरगम
और रात कि ये महफ़िल हैं।
-
शब्दों के मोती से हाल-ए-दिल बताते जाती हूं .
Writting is ❤... read more
देखें हैं जो तुने सपने कई
उनपर संदेह नहीं करना
दुसरों से कर तुलना तुम
अपने आप को कम करके नहीं देखना।
आज भलेही हो निराशा का अंधेरा
कल आशा का सुनहरा सवेरा भी होगा
रख अपने-आप पर दृढ विश्वास तु
अपने आप को कम करके नहीं देखना।
हर-बार जो तू ये दुसरों को तवज्जो देता है
एक-बार खुद पर गौऱ जरूर करना
अपने सपनों के लिए हर वो मुमकिन कोशिश करना
अपने आप को कम करके नहीं देखना।
-
मोहब्बत आज़माती हैं
हर कदम इम्तिहान मांगती है
करो जो मन से मोहब्बत
तो तुम्हें एक बेहतर इंसान बनाती हैं।
दो जिस्म एक जान बन जाती हैं
एक रूह तो एक काया बन जाती हैं
दो दिलों को जो एक बांधे
मोहब्बत तो ऐसी डोर बन जाती हैं।
हर कदम जो तेरा हमसाया बनें
जो तुझसे ज्यादा तुझे पहचाने
हर वक्त जो तेरा साथ निभायें
मोहब्बत तो ऐसी माया बन जाती हैं।
-
झुठ बोलने की हिमाक़त तो जूबां ही कर सकती हैं
आंखें तो हमेशा सच बोलना जानते हैं .-
कुछ बातें अधुरी होते हूए भी पुरी होती हैं
क्युंकी वो शब्दोंसे नहीं जज्बात से होती हैं-
काही संवाद हे अपुर्ण असुनही पुर्ण असतात
कारणं ते शब्दांनी नाही,
तर भावनेने जोडलेले असतात .-
शब्द अपुरे पडले,
जेव्हा आईच्या ममतेचं वर्णन शब्दांत मांडावे लागले.-
ओठांवर साखर,
मनात कपट आहे .
अती-गोड शब्दांवर विश्र्वास ठेवू नका,
धोक्याची ही दुनिया आहे .-
जो दूर दूर रहते हैं
अक्सर वही दिल के बहोत करिब होते हैं
जो बातें कह ना पाते
वो बिन बताए ही समझ जाते हैं
-