एक बात कहूं अगर तुझे बुरा ना लगे।
ए बेवफ़ा तुझे मां की भी दुआ ना लगे।
बर्बाद होकर लौट आए हम भी ए खुदा,
नई नस्लों को मोहब्बत की हवा ना लगे।
तूने मुझको छोड़ा है जिसकी खातिर,
तुझको भी वो ता-उम्र बा-वफ़ा ना लगे।
तू रोज रोया करे उठ उठ कर रातों को ,
खुदा करे तुझे मेरे बगैर कुछ भी अच्छा ना लगे।
-
जिंदगी से बेहतर है
कर गई बर्बाद मोहब्बत मुझको
अपने हो... read more
अश्क आंखों में छुपाते रहो खुदकुशी मत करो।
दर्द सीने में दबाते रहो खुदकुशी मत करो।
ये तन्हाईयां रुसवाईयां ये गमजदा ज़िदंगी
फिर भी मुस्कुराते रहो खुदकुशी मत करो
-
ए ज़िंदगी तेरी ख़ुशी की सोची है।
इस बार मैंने खुदकुशी की सोची है।-
अभी हमारी हकीकत किसी को क्या मालूम।
अभी हमारी आदत किसी को क्या मालूम।
जो हमें साथ देखकर खुश नहीं वो नहीं जानते,
कैसे मिली है हमें मोहब्बत किसी को क्या मालूम।-
वजह हो ये जरूरी नहीं, बेवजह मुस्कुराता जा।
मुस्कुराते हुए दर्द अश्क गम उदासी छुपाता जा।
-
होकर शिकस्ता हाल आ गए तेरे मयखाने में।
साकी डाल दे थोड़ी नाम-ए-बेवफा पैमाने में।-
जन्नत को ठुकरा दूं ना हो वहां अगर शराब।
तुम मुझे नरक में डाल दो दो मगर शराब।
छोड़ दी है हमनें मगर हाल अब तक ये है,
पानी भर आता है मुंह में दिखा दें अगर शराब।
अरमां-ए-दिल ये है कि वो बैठे हों रूबरू
इधर फूल बिखरें हो रखी हो उधर शराब।
बेखुद कर दिया हमें तेरी चश्म-ए-मस्त ने,
थी कैसी जो उतरी नहीं ये रात भर शराब।
हां तुमसे कहा था कि अब नहीं पिया करेंगे,
माफ़ कर दीजिए पी गए जो भूल कर शराब।
-
वो छोड़ गया क्या बुलाऊं उसको,
वो भूल गया मैं भी भूल जाऊं उसको।
वो मेरी मोहब्बत नहीं आदत है,
भला किस तरह छुड़ाऊं उसको।
आज तो धूप बहुत तेज है वरना,
अपने साए से भी बचाऊं उसको।-
जो लोग आत्महत्या करते हैं वो बहुत मजबूत और हिम्मत वाले होते हैं वो दुनिया में सब कुछ कर सकते हैं लेकिन प्रयास नहीं करते।
सबसे हिम्मत का काम होता है खुद को मारना।
-
एक तरफ दिल ही दिल में नफरत फैलाते हैं।
और कहते हैं आओ अखंड भारत बनाते हैं।-