Sandhya Pal   (#Sandhya)
639 Followers · 149 Following

read more
Joined 13 February 2018


read more
Joined 13 February 2018
13 APR AT 22:42

उसकी बेरुखी भी स्वीकार है मुझे
पर दर्द होता ये सोच कर
कि सच में मूझसे प्यार, है भी, उसे?

देखा है उसने ज़माने भर को अच्छे से
पर क्या कभी देखा है गौर से मुझे?

कोई भी मर्ज तोड़ नहीं पता है कभी
रगों में चढ़ा जो है इश्क का बुखार मुझे।।

उसकी हर कही बात याद रहती है
उसके हर वादे पर एतबार है मुझे।।

एक तेरे लिए रोज मर रहें हम
वरना मार सकी थी न कोई तलवार मुझे।।

तू अकेले हकदार है मेरी मोहब्बत का
इस बात से नहीं कभी इंकार मुझे।।

-


13 APR AT 21:57

दिल से पूछो कभी, दूरियों का दर्द क्या है।
इस बेचैन से दिल का मर्ज क्या है ।।
पास होने पर तेज़ रहती हैं धड़कने।
बस इन सांसों पर तेरा कर्ज़ सा है ।।

तेरे ख्यालों में दिन से रात होती है।
तुझसे तो ख्वाबों में भी बात होती है ।।
तेरी मोहब्बत के हम अकेले हकदार हैं ।
और तुझे चाहना मेरा फ़र्ज़ सा है ।।

आंखों को तेरे दीदार की आस रहती है।
लबों पर बस तेरी ही प्यास रहती है ।।
हमने अपना कतरा कतरा तेरे नाम किया है ।
फिर तुझे हमारा होने में हर्ज़ ही क्या है ।।

दिल से पूछो कभी, दूरियों का दर्द क्या है।
इस बेचैन से दिल का मर्ज क्या है।।

-


10 APR AT 23:12

जहां से गुजरते हैं वहां मेले लग जाते हैं ,
एक इशारे भर से काफ़िले पीछे आते हैं ,
पर हमें इंतजार है तो सिर्फ तेरा
इसलिए राह तकते तकते हम अकेले रह जाते हैं।।

-


8 MAR AT 10:03

काश हर औरत को मिले साथी,
जैसा है काशी वाला ।।
जो भले न महल दे पाए,
पर सम्मान दे बिलकुल आदि-शक्ति वाला।।
और जो प्रेम करे तो ऐसा करे,
जैसा किया था माता सती से भोले बाबा।
Happy mahashivratri
&
Happy women's day

-


4 MAR AT 11:13

एक तरफा प्यार।।
और वो इंतज़ार।।

हाए! वो तेरा मुस्कुराना।।
और मेरा तुझे देख कर शर्माना।।

वो मेरा तुझे चुप चुप कर निहारना।।
और तेरा वो बार बार बोलों को संवारना।।

तेरा यूं इशारों में बहुत कुछ कह जाना।।
और मेरा तेरे आगे खामोश रह जाना।।

तेरा बस यूं ही किताबों में खो जाना।।
मेरा तुझे देखते देखते बस तेरा हो जाना।।

न तेरे तकलीफ तेरे जाने की।।
न ही आस तुझे पाने की।।

न तूने कभी परखा मुझे
न मैंने ही कभी किया इज़हार ।।

न कभी झगड़े न कोई तकरार।।
हाए! वो एक तरफा प्यार।।

-


15 FEB AT 16:59

ज़िंदगी मुझसे भी मिल
हर दफा हाथ छुड़ाना जरूरी है क्या।।
माना की हम सह लेते हैं हर सितम तेरे
फिर भी हर बार दिल दुखाना जरूरी है क्या।।

कोशिशें बहुत करते हैं की
नहीं अपनाएंगे किसी को
कोई जताए भले कितना भी
नहीं पास लाएंगे किसी को
फिर भी हार ए दिल बेचारा
इसको इतना दरिया बनाना जरूरी है क्या।।

लोग आते हैं दर्द लिए
मरहम लगवाने को
कुछ दर्द कम करने
कुछ मिटाने को
दवा कर देते हैं हम हर दफा
हमें यूं बस दवाखाना बनाना जरूरी है क्या।।

हम तो बिखेरे रहते हैं
सितारे ज़मी पर
रखते नहीं कोई
मोहब्बत में कमी पर
तोड़ना, बिखेरना, छल्ली कर जाना
यूं हर दफा हमें सताना ज़रूरी है क्या

ज़िंदगी मुझसे भी मिल
और मिलकर मेरी ही हो जा ,
हर दफा हाथ छुड़ाना जरूरी है क्या।।
माना की हम सह लेते हैं हर सितम तेरे
फिर भी हर बार दिल दुखाना जरूरी है क्या।।

-


13 FEB AT 23:29

बस अब खत्म होने ही वाली थी
एक ट्रेन फिर सटेशन आने ही वाली थी
कि अचानक एक खबर आ गई
वो ट्रेन पटरी से उतरा गई।।

वो लाल चूड़े में सजी नवेली सी दुल्हन
सुनकर यह खबर गश्त खा गिरी।।

शादी के दूसरे ही दिन देश की सेवा पर गया था
महीने बाद लौट आऊंगा आखरी बार कहा था।।

पहले मिलन को ख्वाबों में सज़ा रही थी
पिछले एक महीने से अरमान जगा रही थी।।

जंग के बारूद में दम न था की सिंदूर पोंछ पाए
पर हार गई प्रशासन से अब कोन है जो आंसू रोक पाए।।


-


13 FEB AT 23:11

जिसने देखा वो खूबसूरत था
जिसने जिया वो रब की मूरत था।।
जिसको मिल गया सुकून ए सूरत था
जिसने खो दिया बस वो बदकिस्मत था।।

-


2 FEB AT 10:53

आप अच्छाई
इसलिए नहीं करते,
कि आपको बदले में
अच्छाई ही चाहिए,
आप अच्छाई
इसलिए करते हैं क्यूंकि,
आप अच्छे हो...!

-


2 FEB AT 10:35

यह हर पल तपती है II

न जाने कितने हज़ारों शुक्राणुओं को मात देनी पड़ती हैII
तुम्हारी माँ को न जाने कितने दिन और रात सहनी पड़ती हैII

डॉक्टर की दवा लगती हैII
अपनों की दुआ फलती हैII

जब माँ तुमको अपने अंदर पालने से नहीं थकती है II
बस तभी, तो जाके यह ज़िन्दगी मिलती है II

-


Fetching Sandhya Pal Quotes